Advertisment

Indian Army Jet Pack Suit: गणतंत्र दिवस पर भारतीय वीरों को तोहफा ! 50 किमोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाला देंगें जेट पैक सूट, जानें खबर

सेना ने आपात खरीद के तहत 48 जेट पैक सूट खरीदने के लिए इच्छुक इकाइयों से अनुरोध पत्र (आरएफपी) मांगा है।

author-image
Bansal News
Indian Army Jet Pack Suit: गणतंत्र दिवस पर भारतीय वीरों को तोहफा ! 50 किमोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाला देंगें जेट पैक सूट, जानें खबर

Indian Army Jet Pack Suit: जैसा कि, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है वहीं पर इससे पहले ही भारतीय सेना के अधिकारियों ने भारतीय जवानों को सुरक्षा का तोहफा दिया है । जिसमें सेना ने आपात खरीद के तहत 48 जेट पैक सूट खरीदने के लिए इच्छुक इकाइयों से अनुरोध पत्र (आरएफपी) मांगा है। बताया जा रहा है कि, 130 आधुनिक ड्रोन प्रणाली खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisment

जानें क्या जेट पैक सूट की क्यों होगी खासियत 

आपको बताते चलें कि, भारतीय सेना ने 48 जेट पैक सूट खरीदना की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जहां पर इस पैक सूट के फायदे भी अनेकों मिलने वाले है जहां पर बॉर्डर पर तैनात सैनिक जेट पैक सूट को पहनकर विषण परिस्थितियों में उड़ भी सकते हैं। जहां पर जेट पैक सूट में पांच गैस टर्बाइन जेट इंजन लगे होते हैं जो करीब 1000 हॉर्सपावर की ऊर्जा पैदा करते हैं. इस तरह के सूट को फ्यूल, डीजल या केरोसिन से चलाया जा सकता है. जेट पैक सूट की रफ्तार 50 किमोमीटर प्रतिघंटे की होती है।

जानिए क्या हैड्रोन की खासियत 

यहां पर भारतीय सेना ने कहा कि, बंधी ड्रोन प्रणाली में ऐसे ड्रोन शामिल होते हैं जो जमीन पर स्थित 'टीथर स्टेशन' से जुड़े होते हैं और दृश्य सीमा से परे के लक्ष्य की निगरानी लंबे समय तक कर सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि हर ड्रोन प्रणाली में सम्मिलित पेलोड के साथ दो हवाई वाहन, एकल व्यक्ति पोर्टेबल ग्राउंड कांट्रोल स्टेशन, एक टीथर स्टेशन, एक रिमोट वीडियो टर्मिनल और अन्य चीजें होंगी। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी रखी गई है।

भारतीय सेना india army India Army Jet Pack Suit India Army New Age Drones jet pack suit features What is Jet Pack Suit क्या होता है जेट पैक सूट जेट पैक सूट की खासियत भारतीय सेना आधुनिक ड्रोन भारतीय सेना जेट पैक सूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें