Advertisment

Indian Army: भारतीय सेना ने निकाली बंपर वैकेंसी! जानिए कब और कहां से भर सकते हैं फार्म

Indian Army: भारतीय सेना ने निकाली बंपर वैकेंसी! जानिए कब और कहां से भर सकते हैं फार्म Indian Army: Indian Army has removed bumper vacancy! Know when and from where you can fill the form

author-image
Abhishek Tripathi
Indian Army: भारतीय सेना ने निकाली बंपर वैकेंसी! जानिए कब और कहां से भर सकते हैं फार्म

अगर आप भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना द्वारा 52 NCC Special Entry Men & Women Recruitment 2022 नौकरी निकाली गई है। इसमें अप्लाई करने की ऐज लिमिट 19 से 25 के बीच होनी चाहिए। इसमें अप्लाई करने के पहले इसके नोटिफिकेशन में इससे जुडी जानकारी जरूर पढ़ लीजिए। इसमें अप्लाई करने पर आपसे कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।

Advertisment

इस जॉब से जुड़ी जरूरी डेट

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा – 15/03/2022
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट -13/04/2022
  • फार्म कंप्लीट करने की लास्ट डेट - 13/04/2022

भारतीय सेना एनसीसी 52वीं विशेष प्रवेश के लिए पात्रता

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।
  • NCC B या C सर्टिफिकेट।
  • आयु सीमा : 19-25 01/07/2022 के अनुसार

एनसीसी 52 वीं प्रवेश भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022 लिए अधिसूचना जारी किया गया है। भारतीय सेना की https://joinindianarmy.nic.in/ वेबसाइट में जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं। फार्म भरने के पहले सभी दस्तावेजों और एलिजिबिलिटी के बारे में जान लीजिए। फार्म भरने के पहले ही सभी दस्तावेजों को तैयार कर लीजिए। फोटो, साइन और आईडी प्रूफ सहित उसमें अपलोड होने वाले सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उसको सही साइज में कर लीजिए। आप डायरेक्ट https://joinindianarmy.nic.in/login.htm वेबसाइट में जाकर अपना एकाउंट क्रियेट कर आगे की प्रोसेस कर सकते हैं। कितनी पोस्ट आने वाली है इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है। जल्द ही इसके बारे में बताया जाएगा।

Advertisment

New Job: इस बैंक ने निकाले असिस्टेंट मैनेजर के लिए जगह, जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें