Advertisment

भारतीय सेना प्रमुख की पाकिस्तान को चेतावनी: ऐसा करेंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वह नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं

Indian Army Chief Warning Pakistan: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं रखेंगे। इस बार (ऑपरेशन 2.0) हम कुछ ऐसा करेंगे, जिससे पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वह नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं।

author-image
Rahul Garhwal
Indian Army Chief General Upendra Dwivedi warning Pakistan statement hindi news

हाइलाइट्स

  • इंडियन आर्मी चीफ की पाकिस्तान को चेतावनी
  • ऑपरेशन 2.0 की वॉर्निंग
  • 'पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा'
Advertisment

Indian Army Chief Statement: राजस्थान के अनूपगढ़ में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं रखेंगे। इस बार (ऑपरेशन 2.0) हम कुछ ऐसा करेंगे, जिससे पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वह नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं।

'आतंकवाद रोकना होगा'

आर्मी चीफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान नक्शे (भूगोल) पर रहना चाहता है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा। आर्मी चीफ विजयादशमी के अवसर पर सैनिकों को संबोधित कर रहे थे।

आर्मी चीफ बोले-हम संयम नहीं दिखाएंगे

[caption id="attachment_907623" align="alignnone" width="928"]army chief भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी[/caption]

Advertisment

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुनिया के इतिहास और भूगोल में अपनी जगह बनाए रखना चाहता है, तो उसे राज्य-प्रायोजित आतंकवाद को बंद करना होगा। क्योंकि इस बार हम वो संयम नहीं दिखाएंगे जो हमने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में दिखाया था और अगर फिर हमें उकसाया गया तो हम एक कदम आगे भी जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में भारत की प्रतिक्रिया इतनी ताकतवर होगी कि पाकिस्तान को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि वह नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं।

[caption id="attachment_907624" align="alignnone" width="905"]operation sindoor india ऑपरेशन सिंदूर[/caption]

सैनिकों को स्टैंडबाय पर रहने के निर्देश

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारत के सैनिकों को तैयार और स्टैंडबाय पर रहने का निर्देश देते हुए संकेत दिया कि उन्हें जल्द ही एक और मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कृपया पूरी तरह तैयार रहें। ईश्वर की कृपा से आपको बहुत जल्द एक और मौका मिलेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Supreme Court: सड़क पर पैदल चलने के नियम बदलने की मांग, जबलपुर के रिटायर इंजीनियर की SC में याचिका

ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में मार गिराए थे 100 से ज्यादा आतंकी

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने सटीक हमले कर POK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए थे। भारतीय सेनाओं के इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे थे। ये हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था। इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी।

Online Gaming Act Rules: अब खेल नहीं, होगी जेल! ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार का नया नियम लाने की तैयारी

Advertisment

Online Gaming Act Rules: भारत सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग (Online Money Gaming) को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में Promotion and Regulation of Online Gaming (PROG) Act, 2025 के तहत ड्राफ्ट नियम पेश किए गए हैं। जिसमें ऑनलाइन मनी गेम्स के संचालन, प्रचार और वित्तीय लेन-देन को सख्ती से नियंत्रित करेंगे।

इस कानून के तहत उल्लंघन करना अब गैर-जमानती अपराध माना जाएगा। इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति या कंपनी अगर इन नियमों का पालन नहीं करती, तो उसे सीधे पुलिस गिरफ्तार कर सकती है और जमानत आसानी से नहीं मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Operation Sindoor Operation Sindoor 1.0 Operation Sindoor 2.0 Indian Army Chief General Upendra Dwivedi Indian Army Chief General Upendra Dwivedi warning Pakistan Indian Army Chief warning Pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें