Indian Army Cheetah helicopter: बीते दिन 16 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है। जिसकी जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी है।
दोनों पायलटों ने तोड़ा दम
इस घटना पर अरुणाचल प्रदेश के गुवाहाटी में PRO डिफेंस ने कहा कि, एक ऑपरेशनल सॉर्टी पर उड़ रहे चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट और सह-पायलट की मृत्यु हो गई। मंडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं।
एक ऑपरेशनल सॉर्टी पर उड़ रहे चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट और सह-पायलट की मृत्यु हो गई। मंडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं: PRO डिफेंस गुवाहाटी, अरुणाचल प्रदेश pic.twitter.com/t1IserBoBH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023