Advertisment

Indian Archers Asia Cup 2023: एशिया कप के दूसरे चरण में भारतीय तीरंदाजों का बेहतर प्रदर्शन, फाइनल में बनाई जगह

भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में शानदार शुरूआत करते हुए रिकर्व और कंपाउंड चर्ग में चारों टीम स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

author-image
Bansal News
Indian Archers Asia Cup 2023: एशिया कप के दूसरे चरण में भारतीय तीरंदाजों का बेहतर प्रदर्शन, फाइनल में बनाई जगह

ताशकंद। Indian Archers Asia Cup 2023 भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में शानदार शुरूआत करते हुए रिकर्व और कंपाउंड चर्ग में चारों टीम स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश कर लिया । पुरूषों के रिकर्व वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने मेजबान उजबेकिस्तान को 6 . 0 (56 . 54, 57 . 54, 56 . 53) से हराया ।

Advertisment

भारतीय टीम में शामिल तीरंदाज

भारतीय टीम में मृणाल चौहान, तुषार शेल्के और जयंत तालुकदार थे जबकि उजबेक टीम में चेन याओ यू, ए कारोरोव और आमिरखान सादिकोव शामिल थे । इससे पहले भारत ने किर्गीस्तान को भी इसी अंतर से मात दी थी । अब उनका सामना चीन से होगा । रिकर्व महिला टीम (संगीता, प्राची सिंह और तनीषा वर्मा) ने उजबेकिस्तान को टाइब्रेकर में 5 . 4 (53.54, 56.49,52.50, 52.54, 26.26) से हराया । क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने सउदी अरब को 6 . 0 से हराया था । अब उनका सामना चीन से होगा ।

टीम ने सऊदी अरब को हराकर बनाई फाइनल में जगह

भारतीय पुरूष कंपाउंड टीम ( अभिषेक वर्मा, कुशाल दलाल, अमित) ने सऊदी अरब को 236 . 221 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । सेमीफाइनल में भारतीय टीम को बाइ मिला था । अब उनका सामना फाइनल में हांगकांग से होगा । कंपाउंड महिला टीम ( परनीत कौर, प्रगति और रागिनी मारकू ) क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंच गई है । अब उनका सामना हांगकांग से होगा । कोरिया की गैर मौजूदगी में एशिया कप के दूसरे चरण में चुनौती कठिन नहीं है । भारत ने भी अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजी है ।

Advertisment
big breaking news sports news Indian Archers Asia Cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें