ताशकंद। Indian Archers Asia Cup 2023 भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में शानदार शुरूआत करते हुए रिकर्व और कंपाउंड चर्ग में चारों टीम स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश कर लिया । पुरूषों के रिकर्व वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने मेजबान उजबेकिस्तान को 6 . 0 (56 . 54, 57 . 54, 56 . 53) से हराया ।
भारतीय टीम में शामिल तीरंदाज
भारतीय टीम में मृणाल चौहान, तुषार शेल्के और जयंत तालुकदार थे जबकि उजबेक टीम में चेन याओ यू, ए कारोरोव और आमिरखान सादिकोव शामिल थे । इससे पहले भारत ने किर्गीस्तान को भी इसी अंतर से मात दी थी । अब उनका सामना चीन से होगा । रिकर्व महिला टीम (संगीता, प्राची सिंह और तनीषा वर्मा) ने उजबेकिस्तान को टाइब्रेकर में 5 . 4 (53.54, 56.49,52.50, 52.54, 26.26) से हराया । क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने सउदी अरब को 6 . 0 से हराया था । अब उनका सामना चीन से होगा ।
2022 Asia Cup Stage 2 at Tashkent, UZB from 2⃣9⃣ April to 0⃣6⃣ May, 2023
Qualification Round@archer_abhishek – 711/1
Kushal Dalal – 698/2
Amit – 696/3
Harsh D. Borate – 692/5@Parrneettt – 697/1
Pragati – 692/3
Raginee Marko 690/4
Chikitha Taniparthi – 676/7 pic.twitter.com/brOIPqZILx— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) May 2, 2023
टीम ने सऊदी अरब को हराकर बनाई फाइनल में जगह
भारतीय पुरूष कंपाउंड टीम ( अभिषेक वर्मा, कुशाल दलाल, अमित) ने सऊदी अरब को 236 . 221 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । सेमीफाइनल में भारतीय टीम को बाइ मिला था । अब उनका सामना फाइनल में हांगकांग से होगा । कंपाउंड महिला टीम ( परनीत कौर, प्रगति और रागिनी मारकू ) क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंच गई है । अब उनका सामना हांगकांग से होगा । कोरिया की गैर मौजूदगी में एशिया कप के दूसरे चरण में चुनौती कठिन नहीं है । भारत ने भी अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजी है ।