Advertisment

भारतीय-अमेरिकी पटेल फेडरल रिजर्व बैंक डलास की ह्यूस्टन शाखा के बोर्ड में शामिल

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

ह्यस्टन, नौ जनवरी (भाषा) भारतीय-अमेरिकी भावेश वी पटेल को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ डलास की ह्यूस्टन शाखा के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। पटेल एक बहुराष्ट्रीय रसायन कंपनी के शीर्ष कार्यकारी है।

Advertisment

पटेल (53) ल्योंडलबेसेल इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी प्लास्टिक, रसायन और रिफाइनिंग कंपनियों में से है।

एक बयान में कहा गया है कि फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ डलास ने पटेल को ह्यूस्टन शाखा के निदेशक मंडल में शामिल किया है। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 तक होगा। पटेल ल्योंडलबेसेल से 2010 में जुड़े थे। कंपनी में वह कई वरिष्ठ पदों पर रहे हैं।

भाषा अजय अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें