Advertisment

Independence Day: इजराइल में भारतीय राजदूत ने तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

इजराइल। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इजराइल के ईलात शहर में भारतीय-यहूदी सांस्कृतिक चौक का उद्घाटन किया गया।

author-image
Bansal news
Jharkhand News: मुहर्रम के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़, इतने  लोगों के खिलाफ FIR

इजराइल। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इजराइल के ईलात शहर में भारतीय-यहूदी सांस्कृतिक चौक का उद्घाटन किया गया जो दोनों देशों के बीच ‘‘सदियों की साझा विरासत और मूल्यों’’ पर विकसित ‘‘सभ्यतागत जुड़ाव’’ को समर्पित है।

Advertisment

ईलात के मेयर एली लांकरी ने चौक का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह चौक भारत और इजराइल के बीच प्रेम, मित्रता, परस्पर देखभाल और गहरे जुड़ाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय-यहूदी समुदाय और ईलात शहर के बीच संबंध को भी दर्शाता है।

इस चौक की दीवार पर एक संदेश लिखा है, ‘‘भारत-इजराइल की मित्रता दोनों देशों के बीच विश्वास और मित्रता के सभ्यतागत जुड़ाव का प्रमाण है जो सदियों की साझा विरासत, मूल्यों और उनके लोगों की आकांक्षाओं की नींव पर बना है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह मित्रता भारत और इजराइल की पीढ़ियों को प्रेरित करे....।’’

चौक की दीवार के दोनों छोर पर भारत और इजराइल के ध्वज लगाए गए हैं और दीवार के एक ओर महाराष्ट्र क्षेत्र के ‘बेने इजराइल’ समुदाय के ‘‘मलिदा’’ समारोह के प्रतीक की चित्रकारी है। भारतीय-यहूदी समुदाय की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए ‘मलिदा’ को अब आधिकारिक राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मान्यता दी गयी है।

Advertisment

ऐसी मान्यता है कि समुदाय के पूर्वज 175 बीसीई (वर्तमान युग से पहले) तु-बश्वत के मौके पर भारत पहुंचे थे। कहा जाता है कि उनका जहाज भारत के तट से दूर डूब गया था लेकिन सात पुरुषों और कई महिलाओं को बचा लिया गया था। शहर में भारतीय समुदाय के नेता इसाक सोलोमन ने इस स्थल को ‘‘स्मारक’’ बताया जो भारत और इजराइल के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का प्रतीक है।

इस चौक की स्थापना में सोलोमन की अहम भूमिका है। उन्होंने समारोह में बताया कि ईलात में करीब 120 भारतीय-यहूदी परिवार और कई अन्य भारतीय परिवार रहते हैं। समारोह में मौजूद भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यहूदी समुदाय के 85,000 लोग अकादमिक, विज्ञान, कारोबार, रक्षा तथा अन्य विविध क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से भारत तथा इजराइल दोनों का ध्वज ऊंचा लहरा रहे हैं।’’ भारतीय समुदाय के सदस्यों, डिप्टी मेयर स्टास बिलकिन और ईलात नगरपालिका के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को आयोजित इस समारोह में भाग लिया।

ये भी पढ़ें:

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व PM अटल बिहारी की पांचवीं पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत कई नेता दी श्रद्धांजलि

Advertisment

Delhi Excise Policy: दिल्ली के होटल, क्लब सहित रेस्तरां संचालकों को अल्टीमेटम, 15 सितंबर तक जमा कराएं वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट

Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection: 15 अगस्त पर दोनों फिल्मों का जलवा, कमाई में तोड़े बड़े रिकॉर्ड

Underwater Hotel In Maldives: मालदीव में समुद्रतल के निचे बना है ‘द मुराका’ होटल, जानिए एक रात के कितने लगेंगे पैसे

Advertisment

Fat Loss Exercise: बढ़ती उम्र में पेट की चर्बी कम करने में हो रही मुश्किल, करें ये 5 एक्‍सरसाइज

Independence Day israel indian ambassador
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें