नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है।भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, एचकेएस, आया, वार्ड सहायिका, वाशरमैन और मेस्ट स्टाफ आदि के पदों पर जारी की गई है। अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं तो भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in. पर इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता( education qualification)
इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी किए गए पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी रखी गई है जिसमें स्टोर सुपरिंटेंडेंट के लिए अभ्यार्थी को ग्रेजुएशन किया होना चाहिए,लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए अभ्यार्थी को 12वीं पास के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।
वहीं हिंदी टाइपिस्ट और स्टोर कीपर के लिए अभ्यार्थियों का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर,कुक,पेंटर समेत कई अन्य पदों के लिए अभ्यार्थियों को 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा ( Age limit)
इंडियन एयर फोर्स द्वारा जरी किए गए इन पदों पर आयु सीमा भी रखी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए।