Advertisment

Indian Air Force Day: आज़ादी के बाद पहली बार वायुसेना को मिली नई ब्रांच-वर्दी, जानें पूरी खबर

author-image
Bansal News
Indian Air Force Day: आज़ादी के बाद पहली बार वायुसेना को मिली नई ब्रांच-वर्दी, जानें पूरी खबर

IAF Day: देश के लिए आज खास दिन है जहां पर आज 8 अक्टूबर है यानी भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) पर 90वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है वहीं पर देश की भारतीय वायुसेना को पहली बार नया तोहफा मिला है जी हां आज नई ऑपरेशनल ब्रांच के साथ ही वायु सेना की नई यूनिफॉर्म भी मिली है।

Advertisment

नई ब्रांच को मिली मंजूरी

आपको बताते चलें कि, आज एयरफोर्स की नई ब्रांच के निर्माण को मंजूरी दी गई है। जिसमे सरकार को फ़्लाइंग ट्रेनिंग में होने वाले खर्च से 3400 करोड़ रुपए की बचत होगी। इसे लेकर कहा कि, वैपन सिस्टम ब्रांच के सतह से सतह पर निशाना मारने वाली मिसाइलें, सतह से हवा में निशाना लगाने वाली मिसाइल्स, रोमोट पायलट एयरक्राफ्ट और ट्विन/,मल्टी क्रू एयरक्राफ्ट का संचालन करेगी।

जानें कैसी दिखती है नई यूनिफॉर्म

आपको बताते चलें कि, भारतीय वायुसेना की नई वर्दी भारतीय सेना की वर्दी की तरह नजर आती है जहां पर इसका डिजिटल पैटर्न सभी इलाकों के अनुकूल है. जो सैनिकों को लचीले ढंग से रेगिस्तान, पहाड़ी भूमि, जंगल जैसी जगहों से मूव करने में कम्फर्टेबल रहेगा. नई यूनिफॉर्म के रंग और शेड्स थोड़े अलग हैं, जो वायु सेना के काम करने के माहौल के लिए अधिक अनुकूल हैं.” यूनिफॉर्म को हल्के कपड़े और डिजाइन से बनाया है, जो सैनिकों के लिए आरामदायक हैं। बता दें कि, इस नई यूनिफॉर्म को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने डिजाइन किया है. यह भारतीय वायुसेना के जवानों के हिसाब से बदली जा सकती है।

Indian Air Force iaf air force day Indian air force day Indian Air Force Day 2021 IAF Day Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari Celebration of IAF Day IAF Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari iaf interesting facts iaf unknown facts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें