चेन्नई। दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने बृहस्पतिवार से अपनी आगामी फिल्म ‘इंडियन 2’ के बचे हुए हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है। तमिल भाषा की यह फिल्म 1996 में आई अभिनेता की एक्शन फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है। हासन ने शूटिंग शुरू होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की। उन्होंने लिखा, ”इंडियन-2′ आज से।” हासन ने ट्वीट में उदयनिधि स्टालिन, शंकरशान मुघ, लाइका प्रोडक्शन और रेड जाइंट मूवीज को भी टैग किया।
#Indian2 from today.
@Udhaystalin @shankarshanmugh @LycaProductions @RedGiantMovies_ pic.twitter.com/TsI4LR6caE— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 22, 2022
यह है फिल्म के प्रमुख अभिनेता
शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म का निर्माण आधिकारिक तौर पर 24 अगस्त को दोबारा शुरू हुआ था। फिल्म ‘इंडियन-2’ में कमल हासन, काजल अग्रवाल के अलावा सिद्धार्थ, प्रिया भवानी शंकर और रकुल प्रीत सिंह, बॉबी सिन्हा आदि मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के सुभास्करन अल्लिराजा और द्रमुक युवा शाखा के सचिव और विधायक उदयनिधि स्टालिन द्वारा रेड जाइंट मूवीज के बैन तले किया जा रहा है।