Advertisment

Indian 2 Look: आप भी रह जाएंगे देखकर दंग, आ रहे कमल हासन इस डैशिंग अंदाज में, क्या आपने देखा.....

author-image
Bansal News
Indian 2 Look: आप भी रह जाएंगे देखकर दंग, आ रहे कमल हासन इस डैशिंग अंदाज में, क्या आपने देखा.....

Indian 2 Look:  बॉलीवुड स्टार कमल हासन एक बार फिर अपने धमाकेदार अंदाज में लौट रहे है जहां पर उनकी आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2)  से सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर फिल्म में उनका डैशिंग अंदाज हाल ही में वायरल हुआ है जिसे देख आप पहचान नहीं पाएंगे कि, है कौन ?

Advertisment

सामने आया ये लुक 

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर इस मूवी से एक्टर का नया लुक (Kamal Haasan New Look) सामने आया है, जिसमें उन्हें एक बूढ़े किरदार में किसी पॉलिटिशियन की तरह देखा जा सकता है. इसमें वो व्हाउट शर्ट और गमछा लिए हुए डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका ये लुक काफी वायरल भी हो रहा है। बताते चलें कि, एक्टर कमल ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘फिल्मिंग इंडियन 2 सितंबर से. टीम को शुभकामनाएं और सफल जर्नी में शामिल होने वालों को शुभकामनाएं. ऑनबोर्ड स्वागत है थम्बी उदय स्टालिन।

publive-image

28 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल

आपको बताते चलें कि, कमल की आने वाली फिल्म 1994 में आई फिल्म इंडियन की सीक्वल मानी जा रही है जिसका सैंकड पार्ट और कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी। पहले भाग में भ्रष्टाचार का खात्मा करते हुए दिखाया गया था. इसे एस शंकर द्वारा निर्देशित किया गया था. अब इसे भी वो ही डायरेक्ट कर रहे हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें