Notorious Markets List भारत की बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडियामार्ट के अलावा चार शहरों में मौजूद चार बाजारों को नकली उत्पादों की बिक्री करने के कारण अमेरिका की ‘बदनाम बाजार सूची’ में शामिल किया गया है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कैथरीन ताई की तरफ से मंगलवार को जारी इस सूची में 39 ऑनलाइन और 33 भौतिक बाजारों को जगह दी गई है जो ट्रेडमार्क के दुरुपयोग एवं कॉपीराइट उल्लंघन की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।
यूएसटीआर अमेरिकी व्यापार नीति के प्रोत्साहन के लिए काम करने वाली सरकारी एजेंसी है। इन बदनाम बाजारों की सूची में भारत की तरफ से इंडियामार्ट वेबसाइट, मुंबई स्थित हीरा पन्ना बाजार, कोलकाता के किदरपुर बाजार, बेंगलुरु स्थित सदर पतरप्पा रोड बाजार और दिल्ली के टैंक रोड बाजार को शामिल किया गया है। तेई ने कहा कि नकली एवं जाली उत्पादों का अधिक व्यापार होने से अमेरिकी श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा पर चोट पहुंचती है।
उन्होंने कहा कि बदनाम बाजारों की सूची के जरिये हम अपने कारोबारी साझेदारों को इन नुकसानदेह तौरतरीकों के खिलाफ कदम उठाने का अनुरोध करते हैं। यूएसटीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियामार्ट बड़े आकार वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप है। यह खरीदारों को आपूर्तिकर्ताओं से जोड़ने का काम करती है। इंडियामार्ट खुद को भारत में सबसे बड़ा ऑनलाइन बी2बी बाजार बताती है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक नकली उत्पादों पर रोक लगाने के मामले में इंडियामार्ट का रुख सहयोगपूर्ण रहा है, लेकिन अब भी इस वेबसाइट पर नकली इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों, दवाओं एवं परिधानों की बिक्री होना गंभीर चिंता का विषय है। वहीं देश के चार शहरों में मौजूद अलग-अलग बाजार भी नकली उत्पादों के लिए बदनाम घोषित किए गए हैं।
मुंबई में स्थित हीरा पन्ना बाजार नकली घड़ियों, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री के लिए मशहूर है। वहीं कोलकाता का किदरपुर बाजार नकली एवं फर्जी इलेक्ट्रॉनिक्स, मीडिया एवं सॉफ्टवेयर के लिए चर्चित है। रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु का एसपी रोड बाजार भी नकली इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री के लिए काफी मशहूर है।
इसके अलावा दिल्ली का टैंक रोड इलाका भी ब्रांडेड कपड़ों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के नकली संस्करण के लिए जाना जाता है। यहीं से गफ्फार मार्केट और अजमल खां रोड जैसे बाजारों में नकली चीजों की थोक आपूर्ति की जाती है।