पोर्ट ऑफ स्पेन। India and West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को यहां पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण आखिर में ड्रॉ समाप्त हो गया। भारत ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने दिखाया खेल
डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी। मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह से ही मूसलाधार बारिश होती रही जिसके कारण खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही समय बिताना पड़ा। लंच के निर्धारित समय से कुछ देर पहले बारिश रुक गई और बादल भी छंट गए जिसके बाद अंपायरों ने भारतीय समयानुसार 11 बजकर 10 मिनट पर खेल शुरू करने की घोषणा की।
pic.twitter.com/ky7v0FrhEO
It's unfortunate that the 2nd test between India and the West Indies ended as Drawn at Port of Spain.After #Ashes23 game it's #INDvWI game spoiled by rain.
Although #TeamIndia won the test series but #RohitSharma and co gets only 4 points in place of 12
— Cricket Movie (@DurgeshUpdates) July 24, 2023
दोनों कप्तानों की सहमति से रद्द हुआ मैच
अभी खिलाड़ी मैदान पर उतर पाते कि बादल घिर आए और बारिश होने लगी। अंपायरों ने इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से भारतीय समयानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मैच ड्रॉ समाप्त करने की घोषणा की। इस बीच जब बारिश थम रखी थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देकर समय बिताया।
मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से अभी 289 रन पीछे है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल 24 रन पर खेल रहे थे।
विराट कोहली ने खेली नाबाद पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी।
सिराज ने करियर का दिया बेस्ट
सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (नाबाद 52) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। अब इन दोनों टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखलाएं खेली जाएंगी।
ये भी पढ़ें
Iffm 2023: हिंदी सिनेमा में बना कार्तिक आर्यन का जबरदस्त रोल, IFFM 2023 में किया जाएगा सम्मानित
Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari Date: PVR से निकलते हुए स्पॉट हुए इब्राहिम-पलक, यूजर्स ने किया ट्रोल