हाइलाइट्स
-
फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया
-
विराट कोहली ने खेली 76 रन की पारी, टी-20 क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट
-
17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीता
T20 World Cup 2024 Final: क्रिकेट जगत में भारत ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। भारत ने रोमांचक मुकाबले में 7 रन से साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 140 करोड़ भारतीयों को वर्ल्ड कप जीत की खुशी दे दी। भारत ने 2007 के बाद 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। मैच में विराट कोहली ने 76 रन की यादगार पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी।
पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
हार्दिक, बुमराह और अर्शदीप शानदार गेंदबाजी
हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल और सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच, इतिहास में अमर हो गए सूर्यकुमार यादव #INDvSA #T20WorldCup | Congratulations India | #SuryakumarYadav pic.twitter.com/RD3pHaV7Df
— Dinesh Keshwaniya (@HKeshwaniy89872) June 29, 2024
विराट ने खेली 76 रन की पारी
भारत की पारी (T20 World Cup 2024 Final) में आज विराट कोहली छाए रहे। विराट ने पहले अपनी फिफ्टी पूरी की। विराट ने 48 गेंदों में 50 रन पूरे किए।
जिसमें चार बाउंड्री शामिल हैं। फिफ्टी पूरी होने के बाद कोहली का विराट रूप देखने को मिला।
इसके बाद विराट ने 11 गेंदों में तूफानी पारी खेली और अपने निजी स्कोर में 26 रन और जोड़े। इस हिसाब से विराट ने 59 गेंदों में कुल 76 रन बनाए।
जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं। मौजूद वर्ल्ड कप में विराट की ये सबसे बड़ी पारी रही।
रोहित, ऋषभ और सूर्यकुमार ने किया निराश
कप्तान रोहित शर्मा (9), ऋषभ पंत (00) और सूर्यकुमार (03) ने अपनी बल्लेबाजी से जरूर फैंस को काफी निराश किया।
इसके बाद अक्षर पटेल ने विराट का जमकर साथ दिया। अक्षर ने भारत के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया।
अक्षर ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल हैं।
अक्षर के रनआउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों में 27 रन जमाए। दुबे ने तीन चौके और एक छक्का जमाया। हार्दिक पांड्य 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। रविंद्र जडेजा ने 2 रन बनाए।
केशव महाराज ने झटके एक ओवर में दो विकेट
मैच (T20 World Cup 2024 Final) में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी केशव महाराज ने अपने पहले और इनिंग के दूसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट कर सनसनी फैला दी।
केशव ने तीन ओवर में दो विकेट लिए। एनरिक ने भी दो विकेट लिए। मार्को जानसन और कगिसो रबाडा को एक-एक सफलता मिली।
हेनरिक क्लासन ने फिफ्टी काम नहीं आई
साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31), हेनरिक क्लासन (52) और डेविड मिलर (21) ने टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया था,
लेकिन बाद के बल्लेबाज इसे जीत में तब्दील नहीं कर सके। एक समय जब मैदान में क्लासन और मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लगा कि जीत भारत से दूर जा रही है।
लेकिन इसी दौरान हार्दिक पांड्य की गेंद पर डेविड मिलर का अद्भुत कैच सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा।
इस समय SA का स्कोर 7 विकेट पर 161 रन था। मिलर ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए।
इसके बाद मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉट्जे खास कुछ नहीं कर सके।
भारत के लिए हार्दिक पांड्य ने तीन, अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।
अक्षर पटेल ने भी ट्रिस्टन स्टब्स (31) को बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर
- भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया।
- पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से जीत।
- USA को 7 विकेट से शिकस्त दी।
- भारत और कनाडा का मैच बारिश की वजह से रद्द।
- सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया।
- सुपर-8 में बांग्लादेश को 50 रन से हराया।
- सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया।
- सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराया।
- फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता।
धोनी की कप्तानी में जीता था पहला खिताब
भारत ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024 Final) के पहले एडिशन 2007 में पहला खिताब जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराया था।
फाइनल मैच में भारत ने गौतम गंभीर की 75 रनों की पारी की बदौलत 157 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तान 152 रन ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम ने अपना पहला खिताब जीता था।
साउथ अफ्रीका पहली बार पहुंची थी फाइनल में
T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 Final) के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल खेल रही थी।
साउथ अफ्रीका 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।
32 साल में वह पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप (वनडे, टी-20) के फाइनल में पहुंची है।
साउथ अफ्रीका ने एकमात्र ICC ट्रॉफी 1998 में जीती थी। तब साउथ अफ्रीका ने पहले चैंपियन ट्रॉफी एडिशन में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
11 साल बाद ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म
भारत ने 2013 के बाद से अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती थी। 11 साल बाद भारत ने जीत के साथ सूखा खत्म किया है।
भारत ने 2013 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में इग्लैंड को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था।
इसके बाद से भारत ने कोई ICC खिताब नहीं जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही ये सूखा खत्म हो गया।