India Vs South Africa: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतक और गेंदबाजों की धारदार बॉलिंग के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 में 135 रन से हरा दिया। ये साउथ अफ्रीका की टी20 में सबसे बड़ी हार है। भारत ने 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। तिलक वर्मा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
Congratulations to #TeamIndia on winning the #SAvIND T20I series 3⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj pic.twitter.com/oiprSZ8aI2
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
भारत का टी20 का सबसे बड़ा स्कोर
जोहान्सबर्ग में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा की सेंचुरी के दम पर भारत ने 283 रन बनाए। ये भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल है। तिलक वर्मा ने 120 और संजू सैमसन ने 109 रन की पारी खेली।
148 रन पर ढेर हो गई साउथ अफ्रीका
भारत के पहाड़ जैसे टारगेट को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका ने 10 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वे साउथ अफ्रीका को विनिंग ट्रैक पर नहीं ला सके। ये साउथ अफ्रीका की टी20 में सबसे बड़ी हार है।
ये खबर भी पढ़ें: दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा, रितिका ने बेटे को दिया जन्म
संजू-तिलक की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
भारतीय टीम ने इस मैच में सिर्फ एक विकेट गंवाया। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई। दोनों ने मिलकर 86 गेंदों में 210 रन जोड़े। संजू का योगदान 81 रन और तिलक का योगदान 120 रन का रहा।
ये खबर भी पढ़ें: PoK नहीं जाएगा ‘चैम्पियंस ट्रॉफी’ का टूर: ICC ने PCB को ऐसा करने से किया मना, जानें पूरा मामला
जीत के हीरो
तिलक वर्मा – 120 रन। 41 गेंद पर शतक जड़ा। 9 चौके और 10 छक्के लगाए।
संजू सैमसन – पावरप्ले में तेज बैटिंग, 109 रन की पारी खेली। 51 गेंदों पर लगाया शतक।
अर्शदीप सिंह – स्विंग से साउथ अफ्रीका को परेशान किया। 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके।