Advertisment

Asian Para Games: भारत ने एशियाई पैरा खेलों के दूसरे दिन 4 गोल्ड के साथ 18 मेडल जीते

Asian Para Games: प्राची यादव मंगलवार को एशियाई पैरा खेलों में पैरा कैनोइंग (पाल नौकायन) में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।

author-image
Bansal News
Asian Para Games: भारत ने एशियाई पैरा खेलों के दूसरे दिन 4 गोल्ड के साथ 18 मेडल जीते

Asian Para Games: प्राची यादव मंगलवार को एशियाई पैरा खेलों में पैरा कैनोइंग (पाल नौकायन) में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन देश के लिए मेडल हासिल किया।

Advertisment

मेडल की कुल संख्या हुई 35

भारत ने मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार गोल्ड सहित 18 मेडल जीते। इससे देश के मेडल की कुल संख्या 35 हो गयी। भारत ने सोमवार को खेलों के पहले दिन 6 गोल्ड सहित 17 मेडल जीते थे।

भारत 10 स्वर्ण, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ के साथ चीन (155), ईरान (44) और उज्बेकिस्तान (38) के बाद तालिका में चौथे स्थान पर है।

कैनोइंग वीएल2 वर्ग में सोमवार को सिल्वर मेडल जीतने वाली प्राची ने केएल2 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इन खेलों का दूसरा मेडल हासिल किया।

Advertisment

दीप्ति जीवनजी (महिला टी20 400 मीटर), शरत शंकरप्पा मकनहल्ली (पुरुष टी13 5000 मीटर) और नीरज यादव (पुरुष एफ54/55/56 चक्का फेंक) मंगलवार को अन्य गोल्ड मेडल विजेता थे।

खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

कमर से नीचे लकवाग्रस्त 28 साल की प्राची ने केएल2 ईवेंट में 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए 54.962 सेकंड का समय लिया। इस वर्ग में एथलीट अपने हाथ और शरीर के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल कर खुद को आगे बढ़ाते हैं। वह ग्वालियर की रहने वाली हैं।

इसके बाद दीप्ति ने महिलाओं की टी20 श्रेणी की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। बौद्धिक रूप से कमजोर एथलीटों की इस स्पर्धा में दीप्ति ने 56.69 सेकंड के साथ खेलों और एशियाई रिकॉर्ड कायम किया।

Advertisment

दृष्टिबाधित धावक स्पर्धा में केवल दो एथलीट

माकनहल्ली ने दृष्टिबाधित धावकों द्वारा प्रतिस्पर्धा की गई 5000 मीटर दौड़ में 20:18.90 का समय लेकर जीत हासिल की। इस स्पर्धा में केवल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया क्योंकि इस स्पर्धा में केवल दो एथलीटों ने भाग लिया था।

भारतीयों ने पुरुषों ने एफ54/55/56 चक्का फेंक स्पर्धा में तीनों मेडल जीते। जिसमें नीरज यादव ने 38.56 मीटर की एशियाई रिकॉर्ड दूरी के साथ गोल्ड मेडल जीता। योगेश कथुनिया (42.13 मीटर) और मुथुराजा (35.06 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

निशानेबाजी में भी आये मेडल

रवि रोंगाली (पुरुष एफ40 गोला फेंक), प्रमोद (पुरुष टी46 1500 मीटर), अजय कुमार (पुरुष टी64 400 मीटर) और सिमरन शर्मा (महिला टी12 100 मीटर) ने ट्रैक स्पर्धाओं से एक-एक सिल्वर मेडल जीता। राकेश भैरा ने पुरुषों की टी46 1500 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Advertisment

पैरा निशानेबाजी में रुद्राक्ष खंडेलवाल और मनीष नरवाल ने पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, जबकि रुबीना फ्रांसिस ने पी2 महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 श्रेणी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

दिन के ब्रॉन्ज़ मेडल विजेताओं में प्राची के पति मनीष कौरव (पुरुषों की केएल3 डिंगी) भी शामिल है। उनके अलावा अशोक (पुरुषों की 65 किग्रा पावरलिफ्टिंग), गजेंद्र सिंह (पुरुषों की वीएल2 डोंगी) और एकता भयान (महिलाओं की एफ32/51 क्लब थ्रो) ने भी ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।

ये भी पढ़ें: 

Dussehra 2023: राष्ट्रपति मूर्मू, PM मोदी और CM शिवराज समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा

Vijayadashami 2023: इंदौर में आज 300 स्थानों से निकलेगा RSS का पथ संचलन, 1200 किलोमीट लंबे मार्ग पर होगा कार्यक्रम

MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्‍ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट

Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध

asian para games, asian para games 2023, india in asian games, asian games india medals 

india in asian games asian games india medals asian para games asian para games 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें