Advertisment

लड़कों की हार का लड़कियों ने लिया बदला: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय विमेंस टीम बनी चैंपियन, बांग्लादेश को हराया

Asia Cup India Win: भारत विमेंस अंडर-19 एशिया कप चैंपियन, फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया, टीम इंडिया की त्रिशा ने फिफ्टी जमाई

author-image
BP Shrivastava
Asia Cup India Win

Asia Cup India Win: भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला एडिशन है। टीम ने रविवार, 22 दिसंबर को कुआलालंपुर में बांग्लादेश को 41 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारत की गोंगडी त्रिशा ने फिफ्टी जमाई। कुछ दिन अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में लड़कों की टीम बांग्लादेश से हार गई थी। उसी हार का बदला आज लड़कियों ने बांग्लादेश से ले लिया है।

Advertisment

बांग्लादेश 76 रन पर ऑलआउट

बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुससान पर 117 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश के नियमित अंतराल से विकेट गिरते रहे और पुरी टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए गोंगडी त्रिशा ने फिफ्टी जमाई। त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

https://twitter.com/ACCMedia1/status/1870709008983879960

गोंगाडी त्रिशा ने जमाई आतिशी फिफ्टी

भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा शानदार पारी खेली। त्रिशा ने ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन 31 रन देकर 4 विकेट लिए। निशिता अख्तर निशी ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

Bangladesh cricket news Asia Cup India Win India Womens Under19 Asia Cup champion India vs Bangladesh U-19 Asia Cup Final result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें