Asia Cup India Win: भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला एडिशन है। टीम ने रविवार, 22 दिसंबर को कुआलालंपुर में बांग्लादेश को 41 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारत की गोंगडी त्रिशा ने फिफ्टी जमाई। कुछ दिन अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में लड़कों की टीम बांग्लादेश से हार गई थी। उसी हार का बदला आज लड़कियों ने बांग्लादेश से ले लिया है।
बांग्लादेश 76 रन पर ऑलआउट
बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुससान पर 117 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश के नियमित अंतराल से विकेट गिरते रहे और पुरी टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए गोंगडी त्रिशा ने फिफ्टी जमाई। त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ℂ𝕙𝕒𝕞𝕡𝕚𝕠𝕟𝕤 𝕒𝕣𝕖 𝕓𝕦𝕚𝕝𝕥 𝕕𝕚𝕗𝕗𝕖𝕣𝕖𝕟𝕥 💪🏻🏆
India Womens's U19 team emrges as the #Champions of the inaugral edition of the ACC Women's U19 Asia Cup. #ACC #ACCWomensAsiaCup #INDWvsBANW pic.twitter.com/AbXNdTkvm2
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 22, 2024
गोंगाडी त्रिशा ने जमाई आतिशी फिफ्टी
भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा शानदार पारी खेली। त्रिशा ने ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन 31 रन देकर 4 विकेट लिए। निशिता अख्तर निशी ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।