हाइलाइट्स
-
एशिया कप में भारत का जीत से आगाज
-
इंडिया विमेंस ने पाकिस्तान को हराया
-
7 विकेट से भारत ने जीता मैच
India vs Pakistan Womens: भारतीय विमेंस टीम ने एशिया कप का जीत से आगाज किया है। पहले ही मैच में विमेंस टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
भारत ने आसानी से चेज किया टारगेट
टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 109 रन का टारगेट दिया था। इसे इंडियन विमेंस 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करके मैच एकतरफा कर दिया।
भारत की दमदार बैटिंग
ओपनर स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने 40 रन बनाए। वहीं हेमलता ने 14 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 और जेमिमा रोड्रिग्ज 3 रन पर नाबाद रहीं।
शुरुआत में विकेट नहीं झटक पाई पाक टीम
छोटा टोटल डिफेंड करने के लिए शुरुआती विकेट चटकाने बेहद जरूरी होते हैं। पाकिस्तान की गेंदबाज पावरप्ले में विकेट नहीं चटका पाईं। इसके बाद भारतीय ओपनर्स ने 85 रन की पार्टनरशिप करके भारत की जीत पक्की कर दी।
108 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम
दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19,2 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया। दीप्ति ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। रेणुका, पूजा और श्रेयंका को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 25 रन अमीन ने बनाए। तुबा हसन और फातिमा सना ने 22-22 रन की पारी खेली।
पाक की 7 बैटर्स दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं
पाकिस्तानी टीम की बैटिंग खराब रही। उनकी टीम की 7 बैटर्स दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। बाकी 4 बैटर्स 25 रन से ज्यादा नहीं बना पाईं। भारतीय गेंदबाजी उन पर पूरी तरह से हावी हो गई। 108 रन इस मैच को रोमांचक बनाने के लिए काफी नहीं थे।
ये खबर भी पढ़ें: फाइनल में भारत की शानदार जीत: डेनमार्क को 4-3 से रौंदा; जबलपुर के तरुण कुमार रहे जीत के हीरो
भारत ने लिया हार का बदला
पाकिस्तान के खिलाफ दांबुला में मिली इस जीत के साथ ही विमेंस टीम ने 2022 की हार का बदला ले लिया। उस वक्त भारतीय विमेंस टीम को पाकिस्तान ने 13 रन से हराया था।