Advertisment

Asian Games 2023: 41 साल का इंतजार हुआ खत्म, घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत को मिला स्वर्ण

भारत ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया।

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: 41 साल का इंतजार हुआ खत्म, घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत को मिला स्वर्ण

हांगझोउ। Asian Games 2023: भारत ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया। एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

Advertisment

शीर्ष तीन खिलाड़ियों के गिने जाते है स्कोर

सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थी लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं। चीन की टीम 204.882 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

ये भी पढ़ें- https://bansalnews.com/asian-games-2023-neha-thakur-won-silver-medal-in-sailing-mens-relay-team-also-in-the-final-snd/

खेल के इतिहास में पहला मौका

खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था। भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वर्ण पदक नयी दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था।

Advertisment

Image

asian games 2023 India Asian Games 2023 Gold Medal India Asian Games Medal India Equestrian Dressage team India Equestrian team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें