/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/india-win-t20-world-cup-rohit-sharma-and-Virat-Kohli-retirement-rohit-virat-bansal-news-digital.jpg)
हाइलाइट्स
- भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप
- रोहित शर्मा का टी-20 क्रिकेट से संन्यास
- विराट कोहली का टी-20 क्रिकेट से संन्यास
Rohit-Virat: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे अब टी-20 क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे। भारत को टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। रोहित शर्मा ने कहा कि वे वनडे और टेस्ट में भारत की कप्तानी करते रहेंगे। टी-20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित-कोहली का एरा खत्म हो गया।
टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा ने इस टी-20 वर्ल्ड कप 8 मैचों में 257 रन बनाए। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने 24 चौके और 15 छक्के जड़े। रोहित के बल्ले से इस दौरान 3 फिफ्टी निकलीं। एक बार वे शतक से चूक गए।
टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 151 रन बनाए। फाइनल तक उनके बल्ले से कोई शानदार पारी नहीं निकली, लेकिन फाइनल में विराट कोहली छा गए। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन की पारी खेली और भारत को मुश्किल से निकाला। विराट ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
रोहित शर्मा का टी-20 करियर
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 159 टी-20 खेले। इसमें उन्होंने 4 हजार 231 रन बनाए। रोहित ने 5 शतक और 32 फिफ्टी लगाईं। उनका सर्वाधिक स्कोर 121 रन रहा। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 205 छक्के और 383 चौके लगाए।
विराट कोहली का टी-20 करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी-20 खेले। उन्होंने 4 हजार 188 रन बनाए। विराट ने एक शतक और 38 फिफ्टी लगाई। उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा। विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 124 छक्के और 369 चौके जड़े।
ये खबर भी पढ़ें: टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन: भारत की आंखों से 11 साल बाद छलके जीत के आंसू, SA को 7 रन से हराया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें