India Win T20 World Cup 2024: भारत ने 17 साल बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।
ये खुशी इतनी बड़ी है कि इसका जश्न भारत के हर छोटे बड़े शहर में मनाया जा रहा है। भारत पिछले 17 सालों में 3 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका।
17 साल बाद आए भारतीयों की आखों में खुशी के आंसू: टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल की ये तस्वीरें छू लेंगी आपका मन@BCCI @ICC @ImRo45 @imVkohli @T20WorldCup#WorldCup #T20WorldCup2024 #T20WorldCupFinal #Retirement #ViratKohli #RohitShamra
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/BUeIGtKc5w pic.twitter.com/03TBg3Xi2f
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टीम ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया। वहीं देश में भी क्रिकेट प्रशंसकों ने पूरी रात इस बात की खुशी मनाई है।
इस विशेष मौके पर बसंल न्यूज डिजिटल आपको कुछ ऐसी पिक्चर्स दिखाने वाला है ये आपको मन छू लेंगी और आप इन्हें देखकर अपने देश के ऊपर गर्भ महसूस करेंगे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतकर मैदान की मिट्टी खाई है। इस सीन को देखकर फैंस की आखों में आसूं आ गए हैं। ये पल भारत के लिए गर्व का पल है।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुशी मनाते हुए अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज तिरंंगे के साथ।
विराट कोहली ने टी फाइनल में 76 रन की शानदार और यादगार पारी खेली बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान परआए। विराट कोहली ने बल्लेवाजी का एक छोर सम्भाले रखा। जिसकी बदौलत टीम इंडिया फाइनल में 176 रन बनाने में सफल रही।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह वर्ल्ड कप जीतने के बाद तिरंगा थामे हुए। बता दें कि 14 फरवरी 2024 को गुजरात के निरंजन शाह स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान जय शाह ने कहा था कि हम रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में तिरंगा गाडेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जितने में जसप्रीत बुमराह का काफी अहम योगदान रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का चुना गया। खिताब जीतने के बाद वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं।
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले विराट कोहली टी20 खिताब जीतने के बाद वाइफ अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए।
विराट कोहली ऑन द फील्ड जीतना गर्मजोशी में नजर आते हैं, उतना ही ऑफ द फील्ड वह फनी हैं।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup Final: भारत ने खत्म किया 17 साल का सूखा, ये रहे टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत के हीरो