India First Human Space Flight 2025: भारत ने जहां पर चंद्रमा पर चंद्रयान 3 को पहुंचाया है वहीं पर आने वाले सालों में भारतीयों का भी चांद पर कदम रखने का सपना पूरा होगा। यहां पर ISRO के साइंटिस्ट के साथ मीटिंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात कही है।
जानिए पीएमओ ने क्या कही बात
आपको बताते चलें, यहां पर इसरो के वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की योजना पर काम करना चाहिए। PM ने वीनस ऑर्बिटर मिशन और मंगल ग्रह लैंडर पर भी काम करने की जरूरत है।
इस दिन गगनयान करेगा क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग
आपको बताते चलें, यहां पर आने वाले दिनों इसरो के आगामी मिशन ‘गगनयान’ के क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग 21 अक्टूबर को सुबह 7 से 9 बजे के बीच की जाएगी। इतना ही नहीं मिशन के दौरान रॉकेट में गड़बड़ी होने पर अंदर मौजूद एस्ट्रोनॉट को पृथ्वी पर सुरक्षित लाने वाले सिस्टम की टेस्टिंग होगी।
इसके अलावा मिशन के टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। इस फ्लाइट में तीन हिस्से होंगे- अबॉर्ट मिशन के लिए बनाया सिंगल स्टेज लिक्विड रॉकेट, क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम। क्रू मॉड्यूल के अंदर का वातावरण अभी वैसा नहीं होगा जैसा मैन्ड मिशन में होगा।
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: वायरल वीडियो पर कमलनाथ की सफाई, दिग्विजय को लेकर कही ये बड़ी बातें
Kerala Heavy Rain: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने जारी किए अनुमान