Advertisment

India-China Border Disputes: भारत चीन को उसी की भाषा में देगा जवाब, LAC के पास जवानों को मंदारिन भाषा सिखाएंगे एक्सपर्ट्स

भारत की प्रादेशिक सेना ने अपने 75वें स्थापना दिवस पर मंदारिन भाषा विशेषज्ञों की भर्ती की हैशांति काल में देश में सेवाएं दी हैं।

author-image
Bansal news
India-China Border Disputes: भारत चीन को उसी की भाषा में देगा जवाब, LAC के पास जवानों को मंदारिन भाषा सिखाएंगे एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली। भारत की प्रादेशिक सेना ने अपने 75वें स्थापना दिवस पर मंदारिन भाषा विशेषज्ञों की भर्ती की है। प्रादेशिक सेना ने युद्ध और शांति काल में देश में सेवाएं दी हैं। सूत्रों ने बताया कि पांच विशेषज्ञों का समूह सीमा कार्मिक बैठकों के दौरान भारत और चीन के अधिकारियों के बीच दुभाषियों की भूमिका भी निभाएगा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रादेशिक सेना (टीए) कुछ साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की नियुक्ति के संबंध में बातचीत कर रही है और उसने इसके लिए ‘‘मानदंड तैयार’’ कर लिए हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘‘टीए की स्थापना नौ अक्टूबर 1949 को की गई थी और अब इसका 75वां स्थापना दिवस है। इन दशकों में इसने देश में युद्ध और शांति काल में सेवाएं दी हैं।

इसके अलावा, मानवतावादी और पार्यावरण संरक्षण के कार्यों में भी इसने योगदान दिया है।’’ सूत्रों के मुताबिक, बदलते समय के साथ तालमेल बैठाते हुए टीए इकाइयां (वर्तमान में लगभग 60 इकाइयां) भी आधुनिक हो रही हैं और मौजूदा माहौल के अनुरूप बदलने के लिए कई कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष चीनी भाषा (मंदारिन) के पांच विशेषज्ञों की भर्ती ऐसा ही एक कदम है।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘इन विशेषज्ञों को नियुक्त करने की पहले चरण की प्रक्रिया जनवरी में शुरू हुई थी, जो कुछ महीने पहले ही पूरी हुई। यह प्रक्रिया कठिन थी और इसमें मंदारिन भाषा में विशेषज्ञता रखने वाले विभिन्न उम्मीदवारों की लिखित और मौखिक परीक्षाएं ली गई थीं।’’ नियुक्त किए गए इन विशेषज्ञों की औसत आयु 30 वर्ष है।

Advertisment

एक अन्य सूत्र ने कहा कि ये लोग सीमा कार्मिक बैठकों के दौरान भारत और चीन के अधिकारियों के बीच दुभाषियों की भूमिका निभाएंगे, लेकिन इन्हें बीपीएमएस के अलावा अन्य नौकरियों में भी पदस्थ किया जा सकता है। यह कदम भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच उठाया गया है।

ये भी पढ़ें:

Odisha Metro Project: भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल परियोजना, 1 जनवरी 2024 को इसकी रखी जाएगी नींव

Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स में लगाई मेडल्स की सेंचुरी, 28 गोल्ड के साथ आए कुल 107 मेडल

Advertisment

Viral Video: ऑडी में बैठकर सब्जी मंडी पहुंचा शख्स, वायरल वीडियो को देख हैरान हुए यूजर्स

Fire In Firecracker Shop: बेंगलुरु में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने जताया दुख

Rajasthan Caste Based Survey: राजस्थान सरकार जाति आधारित करवाएगी सर्वे, आदेश जारी

Advertisment
75th raising day mandarin language expert Territorial army recruits mandarin language expert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें