Advertisment

भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में, विस्तार जारी रखेंगे: अमेजन प्राइम वीडियो

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत वैश्विक स्तर पर अमेजन प्राइम वीडियो (एपीवी) के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंटेंट स्ट्रीमिंग मंच भारत में और सामग्री लाने तथा अपनी सेवा का विस्तार बड़ी संख्या में लोगों तक करने के लिए निवेश जारी रखेगा।

Advertisment

एपीवी ने हाल में एयरटेल के साथ भागीदारी में भारतीय ग्राहकों के लिए मोबाइल-ओनली प्लान (वैश्विक स्तर पर पहला) पेश किया है। एपीवी देश में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और अन्य से प्रतिस्पर्धा कर रही है।

अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक एवं कंट्री महाप्रबंधक गौरव गांधी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम भारत में पिछले चार साल से हैं और सतत तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। देश के 4,300 शहरों और नगरों में एपीवी को देखा जाता है। प्राइम और एपीवी के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। 10 भाषाओं की सामग्रियों में निवेश से हमें मदद मिली है।’’

उन्होंने कहा कि अब अधिक से अधिक ग्राहक ऑनलाइन कंटेंट देख रहे हैं। गांधी ने कहा कि अगले तीन से चार साल के दौरान टेलीविजन देखने और ऑनलाइन वीडियो देखने वालों की संख्या बराबर हो जाएगी।

Advertisment

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें