Advertisment

चीन से मुकाबले के लिए समंदर में ताकतवर होगा भारत, नौसेना को मिलेंगे 26 राफेल मरीन फाइटर जेट...

author-image
Bansal news

भारतीय नौसेना को जल्द ही 26 राफेल मरीन फाइटर जेट मिलेंगे....बताया जा रहा है कि भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने की मेगा डील को मंजूरी दे दी है....63 हजार करोड़ रुपए की डील पर जल्द ही साइन होंगे...इसके बाद फ्रांस 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर जेट भारतीय नौसेना को सौंपेगा...इन्हें हिंद महासागर में चीन से मुकाबले के लिए INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा...दोनों देशों के बीच 26 राफेल मरीन जेट की खरीद को लेकर कई महीनों से बातचीत चल रही थी...जिसके बाद अब भारत नौसेना के लिए राफेल मरीन की डील उसी बेस प्राइज में करना चाहता था...जो 2016 में वायुसेना के लिए 36 विमान खरीदते समय रखी थी...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें