Advertisment

India-West Indies Test Series: बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में 18 सदस्यों की टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को दी जगह

author-image
Bansal News
India-West Indies Test Series: बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में 18 सदस्यों की टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को दी जगह

एंटीगुआ। India-West Indies Test Series: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने  शुक्रवार को यहां  टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

Advertisment

सीडब्ल्यू ने ट्विटर पर कही बात

शिविर एंटीगुआ के सीसीजी में शुरू होगा और टीम नौ जुलाई को डोमिनिका रवाना होगी। श्रृंखला का शुरुआती टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा। इसके बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 श्रृंखला शुरू होगी। सीडब्ल्यूआई के ट्विटर पर लिखा, ‘‘ सीडब्ल्यूआई पुरुष चयन पैनल ने आज कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत के दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले तैयारी शिविर के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।’’

इन नए चेहरे पर रहेगी नजर

वेस्टइंडीज इस समय आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में खेल रहा है, इसलिए शिविर में कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होगे।जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और काइल मायर्स शिविर का हिस्सा नहीं होंगे जबकि केवम हॉज, एलिक अथनाज और जेयर मैकएलिस्टर नये चेहरे हैं। वेस्टइंडीज की टीम नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में रहेगी।

टीम:

क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथनाज, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- 

UK-India Awards: मुक्केबाज मैरी कॉम ने को मिला ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड’,पढ़ें विस्तार से

Elon Musk Tesla: भारत के इस राज्य ने मस्क को बिजनेस सेटअप के लिए किया आमंत्रित

cricket test series batsman Kraigg Brathwaite India-West Indies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें