Advertisment

India Weather Update: अगले 5 दिनों तक बारिश ही बारिश का अलर्ट ! मध्यप्रदेश से राजधानी तक बेमौसम मानसून की जमकर बारिश

मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली एनसीआर तक बारिश का असर बना हुआ है वही पर IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

author-image
Bansal News
India Weather Update: अगले 5 दिनों तक बारिश ही बारिश का अलर्ट ! मध्यप्रदेश से राजधानी तक बेमौसम मानसून की जमकर बारिश

India Weather Update: गर्मी के मौसम में बेमौसम मानसून की दस्तक हो गई है जहां पर कई राज्यों में जमकर बारिश का असर बन गया है यहां पर मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली एनसीआर तक बारिश का असर बना हुआ है वही पर IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जाहिर की है तो वहीं बिहार में 2 दिनों के भीतर बारिश के आसार जताए है। यहां पर बारिश का असर इतना तेज हुआ है कि, किसानों की साल भर की मेहनत पानी-पानी हो गई।

Advertisment

जानिए मौसम का कैसा है हाल

आपको बताते चलें कि, देश के कई हिस्सों में भीषण बारिश हुई है जहां पर मौसम विभाग ( IMD) ने राज्यों में मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान जाहिर किए है।

मध्यप्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में बारिश का मौसम तेज बना हुआ है जहां पर बेमौसम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे सागर, खंडवा और खरगोन में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में बारिश का मौसम ही बने रहने के आसार जाहिर किए गए है। इसके अलावा आगे के मौसम को लेकर बताया कि, अगले दो दिन तक राज्य में बारिश होगी। इसके बाद 21-22 मार्च को बारिश का दौर हल्का होने की जानकारी दी है।

राजस्थान ने बारिश ने मचाया शोर

आपको बताते चलें कि, राजस्थान में भारी बारिश का असर तेज हुआ है जहां पर ओले के साथ हुई बारिश ने किसानों की फसलों को चौपट किया है। जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा में दोपहर में अचानक मौसम बदला और भारी बारिश हुई। बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है। कुछ किसानों ने फसलें काटकर खेत में रखी थी, जो बारिश में खराब हो गईं।

Advertisment

बिहार में कैसा है बारिश का मौसम

आपको बताते चले कि, शनिवार रात 11 बजे राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अन्य जिले में भी झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हाेने के साथ 21 मार्च तक कई जिलों में फिर से ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम की बात की जाए तो, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को भी बादल छाए हुए हैं, वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते राजधानी रायपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

weather update Weather forecast weather news weather update today MADHYA PRADESH weather weather Weather Updates Weather Report Delhi Weather Delhi Weather Update gujarat weather india weather update maharashtra weather weather in delhi latest weather update Haryana Weather India Weather todays weather update india weather today weather update delhi latest weather news weather update up imd weather update Weather update in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें