/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-12.jpg)
IndiaWeather Update: देशभर में जहां गर्मी का प्रचंड कहर जारी है वहीं पर लगातार तापमान बढ़ने के साथ मौसम में गर्मी का तेज अहसास होने लगा है। जहां पर अप्रैल के पखवाड़े में लोग भीषण गर्मी से हलाहल होने लगे है वही पारा 40 डिग्री को पार करते हुए तेज होने लगा है। बता दें कि, तेज गर्मी के असर ने 72 साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।
जानें क्या है मौसम विभाग के पूर्वानुमान
आपको भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बताते चलें तो, राजस्थान के कुछ हिस्से भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे है वहीं पर पूर्वी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में गंभीर लू पड़ने की जानकारी मिल है। विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस बार बहुत तेज गर्मी पड़ने वाली है जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार और गुजरात के उत्तरी भाग और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू का असर रहने की जानकारी दी है।
क्या हो रहे दिल्ली के हाल
यहां हम देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो, आज रविवार और सोमवार को भी दिल्ली लू की चपेट में रहेगी। मौसम विभाग ने रविवार के लिए आरेंज अलर्ट भी जारी किया है, यानी भीषण लू चलेगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार के बाद तीन दिन आकाश में बादल छाए रहेंगे। इससे लू से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन बारिश होने की उम्मीद नहीं है।
15 अप्रैल से फिर बिगड़ेंगे इन राज्यों के हाल
आपको बताते चलें कि, 15 अप्रैल से राज्यों में गर्मी का असर तेज होने की जानकारी मिली है जहां पर मध्यप्रदेश की बात की जाए तो, प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार व्यक्त किए हैं। इस राज्य में अप्रैल में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया जिसके बाद आगे कैसा मौसम होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है।आईएमडी ने ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सतना, टीकमगढ़, उज्जैन, जबलपुर, रीवा और शहडोल जैसे शहरों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के विशेषज्ञ आरके जेनामणि ने बताया कि, इस साल ने 72 सालों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा है। वर्ष 1951 से 2022 के बीच अप्रैल के पहले पखवाड़े में पहली बार औसत अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें