India Weather Update: आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, शिमला, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच था।
इसी के साथ जम्मू, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है। आज न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ठंड में बढ़ोत्तरी की आशंका
16 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिस कारण ठंड में और बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए गलाव और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है, वहीं दोनों इसके साथ ही स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है।
कैसा रहेगा देश में मौसम
18 और 19 दिसंबर को माहे, तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु और केरल और 16-19 दिसंबर के दौरान लक्षद्वीप के कई स्थानों में भी बारिश की संभावना है।
16 और 17 दिसंबर को केरल में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 और 17 तारीख को दक्षिणी तमिलनाडु में और 17 तारीख को दक्षिणी केरल में बारिश होने की संभावना है।
16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में और 16 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।
घने कोहरे की चेतावनी
अगले 5 दिनों की सुबह के दौरान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर