Advertisment

India Weather Update: अगले दो दिनों में होगी चक्रवात की दस्तक ! जानें कैसा है राज्यों का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को भी 'बेहद खराब श्रेणी' में रही, जबकि शहर का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

author-image
Bansal News
India Weather Update: अगले दो दिनों में होगी चक्रवात की दस्तक ! जानें कैसा है राज्यों का हाल

नई दिल्ली। India Weather Update राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को भी 'बेहद खराब श्रेणी' में रही, जबकि शहर का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं पर आने वाले दिनों में ठंड के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखी जा रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले 15 दिसंबर के बाद ठंड के तापमान आने की बात कही है।

Advertisment

जाने दिल्ली में कैसा है मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। इसके अलावा मौसम विभाग ने एक से पांच दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना व्यक्त की है।

इसके अलावा हवा की गुणवत्ता के आकंड़े भी जारी किए है।  शुक्रवार को सुबह 11 बजे शहर की वायु गुणवत्ता 380 दर्ज की गई।शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

ओडिशा में चक्रवात तूफान क्या मचाएगा तबाही

आपको बताते चलें, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया और अगले कुछ दिनों में इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।आईएमडी ने बताया कि चक्रवाती तूफान, चार दिसंबर की शाम के करीब आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और चेन्नई के समुद्र तट को पार करेगा।विभाग के मुताबिक, यह प्रणाली सुबह साढ़े पांच बजे चेन्नई से लगभग 800 किमी, आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से 970 किमी, बापतला से 990 किमी और पुडुचेरी से 790 किमी दूर समुद्र के ऊपर केंद्रित थी।

Advertisment

आगे कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने कहा कि इसके पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, दो दिसंबर तक गहरे दबाव में तब्दील होने तथा तीन दिसंबर के आसपास चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।एक बयान के मुताबिक, यह उसी दिशा में आगे बढ़ेगा और चार दिसंबर की शाम के आसपास चक्रवाती तूफान के रूप में चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तट को पार करेगा।विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस प्रणाली का ओडिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जम्मू-कश्मीर में जमकर हुई बर्फबारी

यहां पर मौसम के अनुसार जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है। यहां के सोनमर्ग पर्यटन स्थल पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मौसम विभाग ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मौसम में सुधार का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग, मध्य कश्मीर के सोनमर्ग और मध्य एवं ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई।

जानें कैसा है मौसम

मौसम विभाग ने कहा कि सोनमर्ग और आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ कई स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। उन्होंने बताया कि अधिकतर स्थानों पर दोपहर तक मौसम में सुधार होगा तथा आगे मौसम शुष्क रहने की संभावना है।अधिकारियों ने बताया कि दो दिसंबर से दस दिसंबर तक घाटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है, जिससे न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट होगी।

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, घाटी में कई स्थानों पर रात के तापमान में वृद्धि हुई है लेकिन गुलमर्ग में बृहस्पतिवार रात को पारा शून्य से नीचे पहुंच गया।श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस तथा गुलमर्ग में पारा शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

राजस्थान में छाया रहेगा घना कोहरा

राजस्थान के मौसम की बात की जाए तो, आज शुक्रवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा तो वहीं पर ज्य में हल्की बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के कोटा तथा जयपुर संभाग में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में चुरू और बीकानेर सहित अनेक जिलों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे में हुई। वहीं बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अलवर में दर्ज किया गया।

आगे कैसा रहेगा मौसम

इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी अधिकतर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।राज्य में अगले दो-तीन दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने तथा न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Shahdol News: पटवारी मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाए ये आरोप, अधिकारी आमने-सामने

CBSE Board Exam 2024: अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नहीं मिलेगा डिस्टिंक्शन, जानें क्यों लिया फैसला

COP28 Dubai Summit: दुबई प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, COP28 क्लाइमेट समिट में हो रहे शामिल

Chhattisgarh News on Naxalites: नक्सलियों का उत्पात जारी, जनअदालत लगाकर उपसरपंच को उतारा मौत के घाट

 Hike in Gas-Cylinder Price: आम आदमी को झटका, गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी, जानें नया रेट

India Weather Update, Weather Forecast, IMD Alert, Rajasthan, Delhi, Odisha, Cyclone Alert

Weather forecast delhi imd alert rajasthan cyclone alert Odisha india weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें