Advertisment

India Weather Report Today: 5.9 डिग्री पारे से कांपी दिल्ली ! रेलवे की 26 ट्रेनें देरी से तो 45 उड़ानें हुई लेट, जानें IMD का अलर्ट

देश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर जहां पर अभी बना हुआ है वहीं पर राज्यों के मौसम समेत कई व्यवस्थाएं धीमी पड़ गई।

author-image
Bansal News
India Weather Report Today: 5.9 डिग्री पारे से कांपी दिल्ली ! रेलवे की 26 ट्रेनें देरी से तो 45 उड़ानें हुई लेट, जानें IMD का अलर्ट

India Weather Report Today: देश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर जहां पर अभी बना हुआ है वहीं पर राज्यों के मौसम समेत कई व्यवस्थाएं धीमी पड़ गई। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने ठंड के कम होने के आसार जताए है तो वहीं पर कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह 6:10 बजे न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम क्षेत्र में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई।

Advertisment

उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह 6:10 बजे न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम क्षेत्र में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई। दिल्ली में स्मॉग की वजह से वायु गुणवत्ता 421 के समग्र एक्यूआई के साथ 'गंभीर' श्रेणी में है।

इन फ्लाइट्स पर लगा ब्रेक

इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-शिमला, दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-जैसलमेर, दिल्ली-बरेली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-गुवाहाटी) विलंबित हुईं। दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 45 उड़ानें देरी से चल रही हैं। सुबह 8 बजे तक किसी फ्लाइट के डायवर्जन की सूचना नहीं थी। इसके अलावा कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

कोहरे की वजह से 237 से अधिक ट्रेनें प्रभावित
इससे पहले, मंगलवार को घने कोहरे ने रेल परिचालन व्यवस्था को पटरी से ही उतार दिया है। मंगलवार को 237 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। इस वजह से कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं। राजधानी समेत 97 ट्रेन दो से आठ घंटे की देरी से चलीं। इस वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से गोरखधाम एक्सप्रेस 10 घंटे, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 घंटे की अधिक देरी से पहुंची। वहीं, मालदा टाऊन-दिल्ली एक्सप्रेस 7 घंटे, कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटे, ब्रह्मपुत्र 5 घंटे, रीवा 6 घंटे, पूर्वा 3 घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली 2 घंटे, रक्सौल-आनंद विहार 3 घंटे, पदमावत 2 घंटे, मालवा सुपरफास्ट 2:20 घंटे, प्रयागराज हमसफर 3 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन 3 घंटे, पुरुषोत्तम 3 घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचीं।

Advertisment

रेलवे ने दिए निर्देश

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने समीक्षा बैठक में कहा कि सर्दियों के दौरान घने कोहरे के कारण रेल परिचालन में चुनौतियां बढ़ जाती हैं । उन्होंने सभी मंडलों को सिग्नल प्रणाली के ठीक तरह से काम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

चंडीगढ़: बढ़ती ठंड के चलते लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisment

पंजाब: बठिंडा में ठंड का प्रकोप जारी है। शहर में घना कोहरा देखा गया। कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।

imd alert weather today weather forecast today Delhi Weather Update Delhi-NCR Weather Update weather forecast live update weather update delhi-ncr Weather News today mausam ki jankari Weather Live Updates weather update delhi weather update up up weather today " Weather Forecast update" cold wave weather today delhi mausam news in hindi noida weather weather forecast live weather live updates today weather today live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें