India Weather Report: देशभर में एक बार फिर मानसूनी सीजन लौट आया है जहां पर अगस्त में सूखे के हालात के बाद बारिश होने से राहत मिली है। बताया जा रहा है, बारिश का दौर 3-4 सितंबर को लगा है। यहां पर राज्यों में बारिश से पानी हर जगह भरा सा नजर आ रहा है।
जानें मौसम विभाग के पुर्वानुमान
देश के भारतीय मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जारी करते हुए आगे के मौसम को लेकर बताया, आज (7 सितंबर) और कल (8 सितंबर) देश के 19 राज्यों में अतिबारिश की मौसम बना रहेगा। वहीं पर इसके बाद 9 और 10 सितंबर को भी 14 राज्यों में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है।
Current district & station Nowcast warnings at 1230 IST Date, 7th September. For details kindly visit: https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/uP8lcY7kk6
If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/9TwB4OMNhR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 7, 2023
जानिए कहां हो रही बारिश
आपको बताते चलें सूखे के बाद उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक में फिर बारिश हुई है। पहली बार मानसूनी सीजन में ज्यादा समय में इस बार सबसे सूखा अगस्त रहा। इसमें सामान्य से 36% कम बारिश हुई।
बताया जा रहा है कि,लंबे समय से अच्छी बारिश को तरस रहे तमिलनाडु में भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अगस्त में बारिश का कोटा अब सितंबर में पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें