Advertisment

India Vs West Indies: ओपनिंग में रोहित का साथ देंगे यशस्वी, गिल को मिली मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

India Vs West Indies: आईपीएल में अपने परफॉरमेंस से सबको खुस करने वाले यशस्वी जयसवाल के आगामी टेस्ट डेब्यू के चलते भारत का नियमित ओपनिंग..

author-image
Akarsh Mishra
India Vs West Indies: ओपनिंग में रोहित का साथ देंगे यशस्वी, गिल को मिली मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

India Vs West Indies: आईपीएल में अपने परफॉरमेंस से सबको खुस करने वाले यशस्वी जयसवाल के आगामी टेस्ट डेब्यू के चलते भारत का नियमित ओपनिंग जोड़ी थोड़ी अलग हो गई है। बुधवार को डोमिनिका में West Indies के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में शुबमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

Advertisment

रोहित संग ओपनिंग करेंगे यशस्वी

बता दें, अभी तक गिल और रोहित शर्मा काफी समय से भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में पहली बार यशस्वी जयसवाल ओपनिंग के लिए भारतीय कप्तान के साथ उतरेंगे।

कप्तान ने प्रेस के सवालों का दिया जवाब

शुभम गिल के तीसरे नंबर पर उतारने के सवालों पर रोहित शर्मा ने कहा की “गिल खुद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास गए और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की इच्छा व्यक्त की क्योंकि उन्होंने अपने पूरे करियर में इसी स्थान पर बल्लेबाजी करी है”। साथ ही रोहित ने बताया की भारतीय क्रिकेट को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की बेसब्री से तलाश थी और हमें जयसवाल के रूप में वह मिल गया है।

गेंदबाजी में भी बड़ा बदलाव

इस टेस्ट सीरीज में न सिर्फ बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया है, बल्कि गेंदबाजी में भी खास बदलाव किया गया है। सीरीज में मोहम्मद सिराज को मुख्य गेंदबाज के लिए रखा गया है, जिन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इस मैच में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है तो वहीं जसप्रित बुमरा अभी चोटिल हैं।

Advertisment

तीन पेसर के साथ उतरेगी टीम इंडिया

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कप्तान शर्मा ने कहा की “यहां की पिचें तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल हैं, इसलिए हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की ”इस समय हमारे पास तेज गेंदबाजों की लंबी कतार नहीं है, क्योंकि उनमें से कई चोटों से जूझ रहे हैं”। इसलिए हमारे कई अनुभवी गेंदबाज इस दौरे पर नहीं आ सके।

ये भी पढ़ें: 

GST News: GST मामले में ईडी को कार्रवाई का अधिकार मिलने पर भड़के दिल्ली के CM केजरीवाल, जानें क्या है पूरा मामला

Bigg Boss OTT 2: जल्द ही शो में होने वाली है इस यूट्यूबर की एंट्री, बाहर हो गए थे साइरस भरूचा

Advertisment

बुद्ध के जीवन की घटनाओं को बताती सांची स्तूप, एक बार यहां जरूर जाएं

Congress Silent Satyagraha: कांग्रेस आज करेगी प्रदेशव्यापी मौन सत्याग्रह, MP CG के ये  दिग्गल नेता होंगे शामिल

Agniveer Recruitment: भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

India Vs West Indies, Indian Cricket Team, Indian Team, West Indies Team, Rohit Sharma, Shubham Gill, Yashashvi Jaysawal, BCCI, डोमिनिका वेस्टइंडीज, बीसीसीआई

Advertisment
BCCI बीसीसीआई indian cricket team Rohit Sharma india vs west indies indian team west indies team Shubham Gill Yashashvi Jaysawal डोमिनिका वेस्टइंडीज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें