Advertisment

India Vs West Indies Test : टेस्ट मैच में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने आश्विन

India Vs West Indies Test :भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन तेगनारायण..

author-image
Akarsh Mishra
India Vs West Indies Test : टेस्ट मैच में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने आश्विन

India Vs West Indies Test Match:भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट कर अपने शानदार टेस्ट करियर में पिता और पुत्र दोनों के विकेट लेने का दुर्लभ गौरव हासिल किया।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन ने छुआ 700 विकेट का आकड़ा

अश्विन ने इस दौरान Test पारी में 33वीं बार पांच विकेट लिये और उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिला कर) में 700 विकेट पूरे किये। वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है।

दस साल पहले किए था शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट

अश्विन ने 2011 में नयी दिल्ली में Test क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने इस मैच में तेगनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था। बारह साल पहले हुए उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने सीनियर चंद्रपॉल को पगबाधा किया था। इस मैच से पहले टेस्ट में 474 विकेट लेने वाले अश्विन ने बुधवार को युवा बल्लेबाज तेगनारायण को अपनी फिरकी में फंसा कर बोल्ड किया।

पिता और पुत्र दोनों को आउट करने पांचवें गेंदबाज बने अश्विन

इस कारनामे के बाद वह अपने करियर के दौरान पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले विश्व क्रिकेट के केवल पांचवें गेंदबाज बन गए। इस सूची में शामिल पांच गेंदबाजों में से तीन ने शिवनारायण और तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट किया है। अश्विन से पहले पिता-पुत्र की इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने आउट किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य दो गेंदबाज इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम हैं। इन दोनों दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के पिता पुत्र की जोड़ी लांस और क्रिस केर्न्स को आउट किया था।

Advertisment

अश्विन ने दिन के दूसरे सत्र में अल्जारी जोसेफ (चार) को आउट कर अंतरराष्ट्रीय में अपने विकेटों की संख्या को 700 तक पहुंचाया। इस ऑफ स्पिनर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 271 मैच और 351 पारी में 702 विकेट हो गये है जिसमें से उन्होंने अब तक 479 विकेट टेस्ट में चटकाये है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: मिशन 2023 के लिए बीजेपी बनाएगी मेगा प्लान, 16 और 17 जुलाई को होगी बड़ी बैठक

Delhi Yamuna Flood: यमुना के जलस्तर ने तोड़ा 1978 का रिकॉर्ड, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट

Advertisment

Pandit Dhirendra Shastri: ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बेहोश हुए लोग, भगदड़ से लगा करंट!

OMG 2 Release: क्या OMG 2 की रिलीज पर लगी रोक, सेंसर बोर्ड तय करेगा अब फिल्म का भविष्य

Delhi Rain News: दिल्ली के इन एरिया में आज भी बंद रहेंगे स्कूल, बच्चे को भेजने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर

Advertisment

india West Indies BCCI बीसीसीआई india vs west indies Ravichandran Ashwin West Indies cricket team india cricket team India Vs West Indies Test India Vs West Indies Test First Match India Vs West Indies Test Match India West Indies Test Series आश्विन तेगनारायण चंद्रपॉल भारतीय गेंदबाज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें