India Vs West Indies Test: रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में चाय के विश्राम तक 137 रन पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट चटका दिये। अश्विन ने अब तक 21 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिये है। वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 11 ओवर में 24 रन पर दो विकेट लिये है। तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली है।
टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिला कर) में 700 विकेट पूरे किये। वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है। वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग कर रहे एलिक अथानेज ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। हालांकि वह भी अर्धशतक से चूक गये और 47 रन के स्कोर पर अश्विन के चौथे शिकार बने। चाय के इंटरवल तक रहकीम कॉर्नवाल (8) और केमार रोच (0) के स्कोर पर क्रीज पे मौजूद थे।
भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की तोड़ी कमर
अश्विन ने दिन के शुरुआती सत्र में ने तेगनारायण चंद्रपॉल (12) और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (20) को आउट किया तो वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल रहे शारदुल ठाकुर (15 रन पर एक विकेट) ने रेमोन रीफर (दो) को पदार्पण कर रहे विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया।जडेजा ने लंच के विश्राम से ठीक पहले जर्मेन ब्लैकवुड (14) को आउट किया। दूसरे सत्र के चौथे ओवर में जडेजा की आर्म गेंद को जोशुआ डासिल्वा (दो) कट करने की गलती कर बैठे और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए किशन के दस्तानों में चली गयी।
जेसन होल्डर और अथानेज नें संभाली पारी
अनुभवी जेसन होल्डर ने इसके बाद अथानेज का अच्छा साथ दिया। एक छोर से साथ मिलने के बाद अथानेज का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने जडेजा तथा अश्विन के खिलाफ शानदार चौके जडें। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अश्विन के खिलाफ छक्का भी जड़ा। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 108 गेंद में 41 रन की साझेदारी को मोहम्मद सिराज (25 रन पर एक विकेट) ने तोड़ा। सिराज की बाउंसर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में होल्डर स्क्वायर लेग बाउंड्री के पास शारदुल को कैच थमा बैठे।
अश्विन ने अल्जारी जोसेफ (चार) को आउट कर अंतरराष्ट्रीय में अपने विकेटों के आंकड़े को 700 तक पहुंचाया और फिर अथानेज की शानदार पारी को खत्म किया। इससे पहले दिन के शुरुआती सत्र में 28 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जरूरत से ज्यादा सतर्कता से साथ बल्लेबाजी की और महज छह चौके लगाये।
तेज गेंदबाजों ने बनाया प्रेशर
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद ब्रेथवेट और तेगनारायण ने शुरुआती ओवरों में जोखिम नहीं लिया। दोनों ने मोहम्मद सिराज और बायें हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट के खिलाफ अति रक्षात्मक रवैया अपनाया। नये गेंद के इन दोनों गेंदबाजों को हालांकि किस्मत का साथ नहीं मिला और गेंद कई बार बल्ले के करीब से निकली। तेज गेंदबाजों के द्वारा बनाये गये दबाव का फायदा अश्विन को हुआ। अश्विन ने यहां धीमी और फ्लाइटेड गेंद का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया। उनकी पहली गेंद पर तेगनारायण कैच आउट होने से बचे, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए शॉट लेग के पास से निकल गयी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेथवेट ने आक्रामक शॉट खेल कर चौका जड़ा।
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan 3: भारत का तीसरा मून मिशन ‘चंद्रयान-3’, सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस दिन होगा लॉन्च
Bhopal News: भोपाल से बड़ी खबर, ऑनलाइन हेकिंग का शिकार, परिवार ने उठाया बड़ा कदम
India Vs West Indies Test Match, India Vs West Indies Test , India Vs West Indies, India, West Indies, India West Indies Test Series, India Vs West Indies Test First Match, BCCI, Ravichandran Ashwin, India Cricket Team, West Indies Cricket Team