/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-vs-UAE-Asia-Cup-PM-Narendra-Modi-Kashi-and-MP-CM-Mohan-Kolkata-visit-10-September-hindi-news.webp)
Latest Updates 10 September: 10 सितंबर, बुधवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
एशिया कप में भारत और UAE का मैच
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/india-vs-uae.webp)
10 सितंबर, बुधवार को भारत एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच UAE के खिलाफ खेलेगा। मुकाबला रात 8 बजे से होगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम हैं। 2026 के T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
पीएम मोदी का काशी दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-kashi.webp)
पीएम नरेंद्र मोदी 10 सितंबर की शाम को काशी पहुंचेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अब 3 दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। 11 सितंबर को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और देर शाम गंगा आरती देखेंगे। 12 सितंबर की सुबह श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करके काशी से रवाना होंगे।
MP के सीएम मोहन यादव कोलकाता जाएंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-mohan-kolkata-visit.webp)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 सितंबर को कोलकाता जाएंगे। सीएम मोहन उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। साथ ही टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आईटी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सहित सभी प्रमुख सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और व्यावसायिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
यूपी में 10 सितंबर से बंटेगा फ्री राशन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-free-ration.webp)
यूपी में 10 सितंबर से फ्री राशन बंटेगा। राशन की दुकानों पर अंत्योदय कार्डधारकों को सितंबर के राशन के साथ 3 महीने की चीनी भी मिलेगी। उचित दर की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। दोपहर में 12 से 2 बजे के बीच दुकानें बंद रहेंगी। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन दिया जाएगा। 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल का वितरण होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें