हाइलाइट्स
-
BATC (मेन्स, विमेंस) में पहली बार भारत ने जीता गोल्ड
-
सेमीफाइनल भारत ने में जापान को थी दी मात
-
अनमोल खरब ने अंतिम दौर में निभाई निर्णायक भूमिका
India vs Thailand BATC Final: भारतीय महिला टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में थाईलैंड को हराकर खिताब जीता. भारतीय टीम (पुरुष और महिला) ने पहली बार (BATC) का खिताब जीता है. मलेशिया में खेली गई चैंपियनशिप के फाइनल में इंडियन विमेंस टीम ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत पुरुष टीम इससे पहले इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें: Dewas News: देवास में आयोजित होगा ‘सीनियर राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप’, सचिव ने दी जानकारी
सेमीफाइनल में जापान को 3-2 से हराया था
चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत ने जापान को हराया था. शनिवार को हुए इस मुकाबले में भारत ने दो बार की चैंपियन जापान को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने इंडोनेशिया को 3-1 से मात दी थी.
फाइनल मुकाबले का रोमांच
पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट के फाइनल (India vs Thailand BATC Final) में चोट के बाद वापसी की थी. सिंधु ने सुपनिंदा काटेथोंग को केवल 39 मिनट के भीतर 21-12, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद गायत्री गोपीचंद और जॉली ट्रीसा ने तीन गेम के कड़े मुकाबले में जोंगकोलफाम कितिथाराकुल और रावविंडा प्राजोंगजाल को हरा दिया.
गायत्री और जॉली ने अपना हौसला बरकरार रखा और अंतिम गेम में 6-11 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5 मैचों के मुकाबले के पहले डबल मैच में थाईलैंड की जोड़ी को 21-16, 18-21, 21-16 से हरा दिया. मैच में 2-2 की बराबरी हुई.
Make way for the history makers, the girls of 🇮🇳an #Badminton🏸😍🥳
Kudos to these powerhouses as they clinch 🇮🇳 Women's Team's FIRST-EVER medal at #BadmintonAsiaChampionships, smashing through obstacles to emerge as CHAMPIONS 🏆 against 🇹🇭🔥
Many congratulations to all! This… pic.twitter.com/h9dMTytoX8
— SAI Media (@Media_SAI) February 18, 2024
अंतिम मैच में भारत ने खिताब जीता
2-2 की बराबरी के बाद 17 वर्षीय अनमोल खरब को अंतिम दौर में निर्णायक भूमिका निभानी थी. अनमोल ने दबाव के बाद भी निर्णायक भूमिका निभाई. और दुनिया की 45वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपिचा चोइकीवोंग का सामना करते हुए 21-14, 21-9 से जीत हासिल की और भारत को टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दिलाई.