Advertisment

भारतीय फैंस की दुश्मन बनी बारिश: फाइनल और रिजर्व डे के दिन हो सकती है 78 प्रतिशत वर्षा; रद्द हुआ मैच तो कौन होगा विजेता

T20 World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दिन बारिश 78 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

author-image
aman sharma
भारतीय फैंस की दुश्मन बनी बारिश: फाइनल और रिजर्व डे के दिन हो सकती है 78 प्रतिशत वर्षा; रद्द हुआ मैच तो कौन होगा विजेता

T20 World Cup Final 2024: भारत ने गुरुवार देर रात इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 29 जून को भारत फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगा।

Advertisment

यह मैच भारतीय समसानुसार रात 8 बजे से ब्रिजटाउन, बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है और अभी तक इन दोनों टीमों ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। वहीं, फाइनल वाले दिन भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

बारिश बिगाड़ेगी खेल

भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहने की उम्मीद क्रिकेट फैंस कर रहे हैं, लेकिन इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन, बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा और इस दिन वहां पर बारिश होने की संभावना 78 प्रतिशत तक है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावनाएं हैं और आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1806551389285527737

वहीं, रात में बारिश की संभावना बारबारडोस में 87 फीसदी है। बता दें कि फाइनल मैच के लिए 30 जून रिजर्व डे है, लेकिन इस दिन भी बारिश का खतरा बना हुआ है और बारिश के चांस अधिक है। इस खबर के बार यकीनन क्रिकेट फैंस को झटका लगा होगा। रिजर्व डे वाले दिन 61 फीसदी बारिश और रात में 49 फीसदी तक बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में रिजर्व डे वाले दिन भी मैच होने की कोई उम्मीद नहीं है।

Advertisment

क्या दोनों टीमें होंगी विजेता

बता दें कि 29 जून को फाइनल मुकाबला होने वाला है, इस दिन आईसीसी फाइनल मुकाबला पूरा करवाने की हर संभव प्रयास करेगी, लेकिन बारिश या किसी और कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है तो, 30 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस दिन भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1806417453095825789

टीम इंडिया ने एक बार जीता है खिताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मैच जीते हैं। इससे पहले किसी भी टी 20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भारतीय टीम ने इतने मैच नहीं जीते हैं।

https://twitter.com/RichKettle07/status/1806417403792040152

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, 2014 के फाइनल में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उसे श्रीलंका के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

ये भी पढ़ें- ED Raid Diamond Merchant Home: हीरा कारोबारी के घर प्रवर्तन निदेशालय ने मारा छापा, कोलकाता से विदिशा पहुंची ई़डी की टीम

ये भी पढ़ें- MP News: जुलाई में फिर सक्रिय होंगे कमलनाथ, अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए करेंगे प्रचार; कई कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

Advertisment
चैनल से जुड़ें