India vs SL Weather Update: भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (Ind vs SL Weather Update) मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर इस मैच को हर हाल में जीतकर जीत 1-1 से बराबर करने पर होगी। पिछले दो मुकाबलों में स्पिनरों का बोलबाला रहा है, वहीं चलिए आपको बताते हैं कि कोलंबो की पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहेगा या फिर बल्लेबाजों का बेहतरीन अंदाज देखने को मिलेगा।
टॉस जीतों मैच जीतों
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (Ind vs SL Weather Update) में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे। जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने इसी मैदान पर 240 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी रनों का पीछा करते हुए 208 रन पर ही ढेर हो गई थी।
इस मैदान पर खेले गए अब तक दोनों मैचों में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर रनों का बचाव करने का निर्णय लिया है। दोनों बार पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई, लेकिन दोनों मैचों में उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को रन का पीछा करने से रोक दिया।
इतना रहेगा औसत स्कोर
कोलंबो के आर प्रेमदासा मैदान (Ind vs SL Weather Update) पर पहली पारी में औसत स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 242 रन रहता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बल्लेबाज पिच पर एक बार जम जाए तो टीम बड़े लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकती है और रन का पीछा करने वाली टीम पर दवाब बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। दूसरे वनडे में श्रीलंका के स्टार स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने भारत के 6 बल्लेबाजों को आउट कर टीम की कमर तोड़ दी थी।
ऐसा रहेगा कोलंबो का मौसम
Accuweather.com वेबसाइट के अनुसार, भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले तीसरे मैच में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत बनी हुई है। जबकि तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियल तक बीच रहने की उम्मीद है। शाम होते-होते आसमान में काफी देर तक बिजली गरज सकती है। हालांकि, इससे मैच अधिक प्रभावित होने की संभावना न के बराबर ही नजर आ रही है।