T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की शुरुआत होने में महज 3 दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम को ISIS की तरफ से धमकी देने की जानकारी सामने आई है। दरअसल, 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड में मौजूद नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
मगर इस धमकी के बाद स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बता दें कि भारत समेत पाकिस्तान (T20 World Cup) के फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे मे आईएसआईएस की तरफ से ऐसी धमकी मिलना चिंता का विषय बन सकता है।
मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भारत-पाकिस्तान मैच इस टूर्नामेंट (T20 World Cup) का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है। जिसकी टिकट पहले ही बिक गई है। हालांकि ऑफिशियल ने दावा किया है कि इस हाईप्रोफाइल मैच की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस-के ने लोन वुल्फ अटैक के बारे में कहा है।
इसको लेकर आंतकी संगठन ने एक वीडियो जारी किया है और इसमें उन्होंने मैच के दौरान दिक्कत बढ़ाने की बात कही है। बता दें कि नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की है।
न्यूयॉर्क की गवर्नर ने की सुरक्षा को लेकर बात
भारत और पाकिस्तान (T20 World Cup) मुकाबले की सुरक्षा को लेकर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कैथी ने एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि इस मैच की सुरक्षा को लेकर उनकी अधिकारियों से बात हुई है।
साथ ही वह इसपर मिलकर काम कर रहे हैं। कैथी ने आगे लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी को लेकर मेरी टीम फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर इसपर काम कर रही हैय़ हम मैच में हर व्यक्ति पर विशेष ध्यान रखेंगे।
6 मई को पाकिस्तान से मिली थी धमकी
बता दें इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में धमकी मिल चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान मौजूद आईएस-खोरासान की तरफ से वर्ल्ड कप के दौरान कैरेबियाई दशों को निशाना बनाने की धमकी मिली थी।
इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा के इंतजाम और भी पुख्ता कर दिए थे। साथ ही उन्होंने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। आईएस समर्थक प्रोपेगेंडा फैलाने वाला मीडिया ग्रुप नशीर-ए-पाकिस्तान की तरफ से खेल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को एक वीडियो जारी कर धमकी दी गई थी।
इन वीडियो में मैच के दौरान हिंसा फैलाने के लिए भड़काऊ वीडियो जारी किए गए थे। साथ ही अपने समर्थकों को कई देशों पर हमला बोलने के लिए उकसाया भी जा रहा था
9 जून को भारत-पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अधिकतर मुकाबले न्यूयॉर्क में खेलने वाली है। टूर्नामेंट में उतरने से पहले टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्ताी में बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को वॉर्मअप मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। इसके बाद भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगा। वहीं, 9 जून को भारत- पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। जबकि 22 जून को टीम इंडिया होम टीम अमेरिका से मुकाबला करेगी।