Advertisment

India Vs Pakistan: 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में आमने सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान

प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान India Vs Pakistan के बीच टी20 विश्व कप की भिड़ंत 24 अक्टूबर को रविवार के दिन होने की संभावना है..........

author-image
Bansal news
India Vs Pakistan: 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में आमने सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली। प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान India Vs Pakistan के बीच टी20 विश्व कप की भिड़ंत 24 अक्टूबर को रविवार के दिन होने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हालांकि टूर्नामेंट का अधिकृत कार्यक्रम कुछ दिनों में जारी करेगा।

Advertisment

पता चला है कि, आईसीसी अंतिम कार्यक्रम पर फैसला करने से पहले सामान्य तौर पर कार्यक्रम के दो से तीन सेट रखता है। लेकिन भारत-पाक मुकाबले की लोकप्रियता को देखते हुए यह मैच हफ्ते के अंत कराया जा सकता है। इसकी जानकारी रखने वाले आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘अभी तक रविवार 24 अक्टूबर के विकल्प की संभावना है क्योंकि पहले हफ्ते के India Vs Pakistan क्वालीफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में शुरू होंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये जब मुख्य राउंड रोबिन के मुकाबले खेल जायेंगे तो भारत-पाक India Vs Pakistan मैच से शुरूआत करना अच्छा होगा जो ‘टीआरपी’ के लिये सर्वश्रेष्ठ होगा। ’’भारत और पाकिस्तान को ग्रुप दो में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।

(image source: Ani)

India-Pakistan india vs pakistan India Vs Pakistan cricket match India Vs Pakistan cricket match 2021 India Vs Pakistan match India Vs Pakistan match 2021 India Vs Pakistan news India Vs Pakistan T-20 India Vs Pakistan T-20 CRICKET MATCH India Vs Pakistan T-20 MATCH india-pakistan cricket match india-pakistan cricket match 2021 india-pakistan cricket match t20 match india-pakistan match india-pakistan t-20 cricket match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें