Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी: किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, सरकार ने कहा- PCB नहीं तो भारत करेगा मेजबानी

Champions Trophy 2025 Venue: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसे लेकर भारत सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएगी।

author-image
Rahul Garhwal
India Vs Pakistan Champions Trophy 2025 Venue ICC PCB BCCI

Champions Trophy 2025 Venue: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को लेकर भारत सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार का कहना है कि टीम इंडिया किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर नहीं मानता है या चैंपियंस ट्रॉफी कराने से इनकार करता है तो भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सरकार BCCI को पूरा सपोर्ट करेगी।

Advertisment

सरकार ने BCCI से और क्या कहा ?

भारत सरकार ने BCCI से कहा है कि वो ICC के सामने अपने तर्क मजबूती से रखे। ICC को पाकिस्तान के हालात और खिलाड़ियों की सुरक्षा की अहमियत बताने के लिए कहा है।

PCB नहीं तो भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने तो ये तक कह दिया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी कराने से इनकार किया तो भारत टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। ICC अगर भारत को मेजबानी का मौका देगा तो सरकार पूरा सपोर्ट करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आने वाले क्रिकेटर्स को वीजा मिलने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

29 नवंबर को होगा फैसला

29 नवंबर को फैसला होगा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी या नहीं। ICC ने 29 नवंबर को दुबई में बोर्ड मीटिंग बुलाई है।

Advertisment

सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिलने के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से वहां जाने से इनकार कर दिया था। तब ये समझा जा रहा था कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर होगी। लेकिन PCB ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने से इनकार कर दिया। भारत ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

[caption id="attachment_706419" align="alignnone" width="531"]Champions Trophy 2025 Venue चैंपियंस ट्रॉफी[/caption]

रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC 29 नवंबर को बोर्ड मीटिंग में पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रख सकता है। अगर PCB ने इसे नहीं माना तो उससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है।

Advertisment

PCB ने दिया था एक और प्रस्ताव

PCB ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने के बाद खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन BCCI ने इसे स्वीकार नहीं किया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए इनकार कर दिया था।

ICC ने BCCI से किया था सवाल

ICC ने BCCI से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के कारण पर लिखित जवाब मांगा था। इसमें वजह पूछी गई थी। PCB ने ICC से भारत के जवाब की लिखित कॉपी मांगी थी।

PCB ने ICC को लिखा था लेटर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने पर ICC से स्पष्टीकरण मांगा है। PCB के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है। इसी कारण न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें यहां आई थीं। अगर ये टीमें आ सकती हैं, तो टीम इंडिया क्यों नहीं आ सकती ?

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: ICC Latest Test Ranking: जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा

हाइब्रिड मॉडल में हुआ था एशिया कप

पिछले साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन हुआ था। पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ACC ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला गया था। पाकिस्तान ने भारत के साथ अपना मैच श्रीलंका में खेला था।

ये खबर भी पढ़ें: IPL को लेकर बड़ा खुलासा: संस्थापक कमिश्नर ललित मोदी बोले- मैचों में ऐसी फिक्सिंग करते थे BCCI के पूर्व सचिव श्रीनिवासन

Pakistan india vs pakistan pcb Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 Venue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें