/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ind-Vs-Pak-Asia-Cup-2025-Final.webp)
Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Final
हाइलाइट्स
एशिया कप T-20 फाइनल में जीता भारत
41 साल में पहली बार भारत-पाक फाइनल में भिड़े
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Final: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप टी-20 खिताब जीत लिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 150 रन बनाकर हासिल कर लिया। मुकाबले में तिलक वर्मा (69*) ने शानदार नाबाद फिफ्टी बनाई, जबकि कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए।
https://twitter.com/narendramodi/status/1972373287985401858
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BCCi-asia-cup.webp)
भारत की ओर से तिलक वर्मा बेहतरीन पारी खेली और नाबाद 69 रन बनाए। उनका साथ पहले संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे (33) ने दिया और बेहद महत्वपूर्ण दो पार्टनरशिप की। बाद में रिंकू सिंह (4) ने नाबाद रहते हुए जीत दर्ज कराई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tilak-Varma.webp)
41 साल में पहली बार भारत-पाक भिड़े
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने हुईं। इस टूर्नामेंट में भारत का सफर अजेय रहा। टीम इंडिया ने लगातार 7 मैच जीतकर खिताब जीता है।
[caption id="attachment_904424" align="alignnone" width="839"]
तिलक वर्मा और शिवम दुबे।[/caption]
कुलदीप का कहर, 4 विकेट झटके
पाकिस्तान के लिए कुलदीप यादव कहर बनकर टूटे। कुलदीप (4-0-30-4) ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। ओपनर साहिबजादा फरहान और फकर जामा ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। फकरजामा (47) के आउट होने के बाद सैम अयूब (14) ने फरहान का कुछ साथ दिया। इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी रेत के महल की तरह ढह गई। बाद से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pDcsPr8X-shivam-dube.webp)
फरहान की फिफ्टी, फकरजामा चूके
पाक के ओपनर मोहम्मद फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। फरहान ने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जमाए। वहीं फकरजामा ने 46 न बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए। फकरजामा ने 35 गेदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम अयूब 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 'तू चल मैं आया' जैसी स्थिति हो गई। मोहम्मद हारिस, शाहिन शाह अफरीदी ओर फहीम अशरफ बिना खाता खोले चलते बने। कप्तान सलमान आगा (8), हसैन तलत (01), मोहम्मद नवाज (06), हारिस राउफ (06) और अबरार अहमद (01*) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kuldeep-Yadav.webp)
कुलदीप ने 4 विकेट झटके
भारत के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने करिमाई खेल दिखाया। कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने सैम अयूब, सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी और फहिम अशरफ को शिकार बनाया।
इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। शिवम दुबे कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन शुरुआत में पाकिस्तान बल्लेबाजों को बांधे रखा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ।
मिथुन मन्हास BCCI के नए अध्यक्ष बने: छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को मिली ज्वॉइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी
BCCI New President Mithun Manhas: पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। इसका ऐलान रविवार, 28 सितंबर को मुंबई में BCCI ऑफिस में हुई एनुअल जरनल मीटिंग (AGM) के बाद हुआ। वे इस पद पर निर्विरोध चुने गए। इसी के साथ छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को ज्वॉइंट सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BCCI-New-President-Mithun-Manhas.webp)
चैनल से जुड़ें