Advertisment

IND VS PAK ASIA CUP FINAL LIVE: भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

author-image
Ujjwal Jain
Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Final

Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Final

भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की 9वीं ट्रॉफी जीत ली।

Advertisment

रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य को भारत ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया। आखिरी रन रिंकू सिंह के चौके से आया, जबकि तिलक वर्मा 69 रन की नाबाद पारी खेलकर हीरो बने।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की पारी में साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।

India Innings Scorecard

बल्लेबाज़ी (Batting)

बल्लेबाज़कैसे आउटरनगेंद4s6sस्ट्राइक रेट
अभिषेक शर्माc Haris Rauf b Faheem Ashraf561083.33
शुभमन गिलc Haris Rauf b Faheem Ashraf121010120.00
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)c Salman Agha b Shaheen Afridi150020.00
तिलक वर्मानॉट आउट695334130.19
संजू सैमसन (विकेटकीपर)c Sahibzada Farhan b Abrar Ahmed242121114.29
शिवम दुबेc Shaheen Afridi b Faheem Ashraf332222150.00
रिंकू सिंहनॉट आउट4110400.00
Advertisment

Extras: 2 (b 0, lb 0, w 2, nb 0, p 0)
Total: 150/5 (19.4 Ov)

Did not Bat: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

 Fall of Wickets

  • 7-1 (अभिषेक शर्मा, 1.1)

  • 10-2 (सूर्यकुमार यादव, 2.3)

  • 20-3 (शुभमन गिल, 3.6)

  • 77-4 (संजू सैमसन, 12.2)

  • 137-5 (शिवम दुबे, 18.6)

गेंदबाज़ी (Bowling)

गेंदबाज़ओवरमेडनरनविकेटनो-बॉलवाइडइकॉनॉमी
शाहीन अफरीदी40201005.00
फहीम अशरफ40293007.20
मोहम्मद नवाज़1060006.00
हारिस रऊफ़3.405000113.60
अबरार अहमद40291017.20
साइम अय्यूब30160005.30

🔦 Powerplays

11:00 PM

सैमसन आउट, भारत को चौथा झटका

अबरार अहमद ने संजू सैमसन को पवेलियन भेज दिया। सैमसन ने 21 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। उनके आउट होते ही तिलक और सैमसन के बीच हुई अहम 50 रन की साझेदारी का अंत हो गया। भारत ने 77 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया।

Advertisment

10:50 PM

तिलक-संजू की अर्धशतकीय साझेदारी

तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। शुरुआती झटकों के बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम को संकट से उबारने का काम किया।

10:40 PM

भारत ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया

पाकिस्तान की धारदार गेंदबाज़ी के बीच भारत ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने सधी हुई बल्लेबाज़ी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

10:30 PM

भारत का तीसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी लड़खड़ा गई है। शुभमन गिल 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद टीम दबाव में आ गई।
भारत के 50 रन पूरे

Advertisment

10:25 PM

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी शुरुआत में ही दबाव में आ गई है। टीम इंडिया को तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल ने 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाए और उसके बाद पवेलियन लौट गए।
उनके आउट होने से भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया है। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद गिल का विकेट भी जल्दी गिरने से भारतीय पारी मुश्किल में आ गई है।

शुभमन गिल भी आउट होकर पवेलियन लौट

एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रन चेज़ करते हुए भारत ने 20 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने तीन विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बाद शुभमन गिल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।चार ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 20/3 है।

10:22 PM

सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौटे

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही।सिर्फ 10 रन के कुल स्कोर पर टीम ने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए।  पहले अभिषेक शर्मा आउट हुए और इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
सूर्यकुमार ने महज 1 रन बनाया और शाहीन अफरीदी की गेंद पर सलमान आगा के हाथों कैच देकर पवेलियन लौट गए।
उनका जल्दी आउट होना भारत की बल्लेबाज़ी पर दबाव बढ़ाने वाला साबित हुआ।

10:18 PM

लाइट की दिक्कत से मैच बाधित

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मुकाबला फ्लड लाइट्स में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। सहालांकि, समस्या सुलझने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया। तीन ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 12 रन बनाए हैं।

10:10 PM

एशिया कप में अब तक शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे अभिषेक शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। भारतीय पारी के दूसरे ओवर में ही वह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद इस बार उनका बल्ला खामोश नजर आया।
उनका जल्दी आउट होना भारत के लिए शुरुआती झटका साबित हुआ।

10:00 PM

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज़ पर उतरे हैं। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया है।

9:40 PM

भारत को 147 रन का टारगेट

दुबई में खेले जा रहे फाइनल में पाकिस्तान की पारी की दमदार शुरुआत हुई थी, लेकिन मिडिल ओवर्स में भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच पलट दिया। साहिबजादा फरहान (57) और फखर ज़मान (46) ने शुरुआती साझेदारी निभाई, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने लगातार विकेट निकालकर पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया। कुलदीप ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और सैम अय्यूब सहित कई अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा और एक ही ओवर में तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने भी हारिस रऊफ को बोल्ड कर पाकिस्तान को गहरा झटका दिया। टीम 147 पर ऑल आउट हो गई

पाकिस्तान बल्लेबाज़ी स्कोरकार्ड

बल्लेबाज़कैसे आउट हुआरनगेंद4s6sस्ट्राइक रेट
साहिबज़ादा फ़रहानतिलक वर्मा के हाथों कैच, गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती573853150.00
फ़खर ज़मानकुलदीप यादव के हाथों कैच, गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती463522131.43
साइम अय्यूबबुमराह के हाथों कैच, गेंदबाज़ कुलदीप यादव141120127.27
मोहम्मद हारिस (wk)रिंकू सिंह के हाथों कैच, गेंदबाज़ अक्षर02000.00
सलमान आगा (c)संजू सैमसन के हाथों कैच, गेंदबाज़ कुलदीप यादव8700114.29
हुसैन तलातसंजू सैमसन के हाथों कैच, गेंदबाज़ अक्षर120050.00
मोहम्मद नवाज़रिंकू सिंह के हाथों कैच, गेंदबाज़ बुमराह690066.67
शाहीन अफरीदीएलबीडब्ल्यू, गेंदबाज़ कुलदीप यादव03000.00
फ़हीम अशरफ़तिलक वर्मा के हाथों कैच, गेंदबाज़ कुलदीप यादव02000.00
हारिस रऊफ़बोल्ड बुमराह6410150.00
अबरार अहमदनॉट आउट120050.00

एक्स्ट्रा: 7 (बाय 1, लेग बाय 2, वाइड 4, नो बॉल 0, पेनल्टी 0)
कुल स्कोर: 146 (10 विकेट, 19.1 ओवर)

विकेट पतन (Fall of Wickets)

स्कोर - विकेटआउट बल्लेबाज़ओवर
84-1साहिबज़ादा फ़रहान9.4
113-2साइम अय्यूब12.5
114-3मोहम्मद हारिस13.3
126-4फ़खर ज़मान14.4
131-5हुसैन तलात15.3
133-6सलमान आगा16.1
134-7शाहीन अफरीदी16.4
134-8फ़हीम अशरफ़16.6
141-9हारिस रऊफ़17.5
146-10मोहम्मद नवाज़19.1

गेंदबाज़ी आंकड़े (Bowling Scorecard)

गेंदबाज़ओवरमेडनरनविकेटनो-बॉलवाइडइकॉनॉमी
शिवम दुबे30230007.70
जसप्रीत बुमराह3.10252007.90
वरुण चक्रवर्ती40302007.50
अक्षर पटेल40262006.50
कुलदीप यादव40304007.50
तिलक वर्मा1090009.00

पावरप्ले (Powerplays)

ओवररनप्रकार
0.1 - 645अनिवार्य

9:33 PM

बुमराह ने हारिस रऊफ को बोल्ड किया

भारत को बड़ी सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए हारिस रऊफ को बोल्ड किया। पाकिस्तान का स्कोर 141 रन पर पहुँचते ही नौवां विकेट गिर गया है। टीम अब बेहद मुश्किल स्थिति में है।

9:28 PM

पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा

पाकिस्तान की पारी पूरी तरह बिखर गई है। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए। पाकिस्तान ने सिर्फ 22 रन जोड़ने में 7 विकेट गंवा दिए हैं। टीम का आठवां विकेट भी गिर चुका है और अब भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह हावी हो गए हैं।

9:20 PM

शाहीन अफरीदी शून्य पर आउट

पाकिस्तान को सातवां झटका लगा। शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले LBW आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। इस तरह पाकिस्तान का स्कोर अब और मुश्किल में है।

9:12 PM

पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, 

भारत को बड़ी सफलता मिली। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को आउट कर छठा झटका दिया। सलमान सात गेंदों पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान का स्कोर अब दबाव में है।

9:12 PM

भारत को मिली 5वीं सफलता 

पाकिस्तान का पांचवां विकेट 15.3 ओवर में गिरा। हुसैन तलत 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने गेंदबाज़ी करते हुए संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। पाकिस्तान का स्कोर अब 131/5 है।

9:05PM

फखर ज़मान 28 रन बनाकर आउट

13वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता मिली। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ सैम अय्यूब 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने गेंदबाज़ी करते हुए पवेलियन भेजा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच लपका। इससे पहले, 12वें ओवर में फखर ज़मान ने चौका लगाकर पाकिस्तान को 100 रन का आंकड़ा पार कराया था। पाकिस्तान का स्कोर अब दो विकेट के नुकसान पर आगे बढ़ रहा है और भारतीय गेंदबाज़ लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

9:00PM

मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले आउट, पाक का तीसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान का तीसरा विकेट 113 रन के स्कोर पर गिरा। मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले आउट हुए। उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों कैच थमाया। हारिस ने 2 गेंद खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल पाए।

8:55 PM

पाकिस्तान को दूसरा झटका

पाकिस्तान को दूसरा झटका 113 रन के स्कोर पर लगा। बल्लेबाज़ सैम अय्यूब 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा।कुलदीप ने अपने स्पैल में फ्लाइटेड गेंद फेंकी, जिस पर अय्यूब बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चूक गए। गेंद हवा में ऊँची चली गई और जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच पकड़कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी।

8:50 PM

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 111/1

एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान ने 10 ओवर में 111 रन बना लिए हैं। टीम ने अपना पहला विकेट 87 के स्कोर पर गंवाया। ओपनर साहिबजादा फरहान 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपनी चौथी गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।

फरहान ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने अपने अर्धशतक के बाद भी तेज़ रन बनाए, लेकिन बड़ा शॉट खेलते हुए चक्रवर्ती की स्लोअर गेंद पर चूक गए। इस ओवर में उन्होंने एक छक्का भी लगाया था।

8:45 PM

साहिबजादा फरहान 57 रन बनाकर आउट हुए।

साहिबजादा फरहान 57 रन बनाकर आउट हुए। 10वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। फरहान स्लोअर फुल लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ऊंची जाकर मिडविकेट के ऊपर ठहर गई और तिलक ने कैच लपक लिया। इससे पहले, फरहान ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर छक्का जड़ा था। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 87/1 है।

8:40 PM

साहिबजादा फरहान ने जड़ा शानदार अर्धशतक। 9 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 75/0। फखर ज़मान क्रीज पर डटे हुए।

8:35 PM

पाकिस्तान ने 50 रन का आंकड़ा पार किया। 7वें ओवर में कुलदीप यादव की आखिरी गेंद पर साहिबजादा फरहान ने छक्का जड़कर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। ओवर खत्म होने पर पाकिस्तान का स्कोर 56/0 रहा।

8:30 PM

एशिया कप फाइनल में पावरप्ले के बाद मुकाबला बराबरी का रहा। पाकिस्तान ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 45 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज़ों ने रन रेट को काबू में रखा और स्कोर को 50 के पार नहीं जाने दिया। पावरप्ले के अंत में पाकिस्तान का स्कोर 45/0 है। साहिबजादा फरहान 31 रन और फखर ज़मान 12 रन बनाकर नाबाद हैं। रन रेट 7.50 रहा।

8:20 PM

वरुण चक्रवर्ती ने कसा शिकंजा, सिर्फ 5 रन दिए। पाकिस्तानी पारी का यह पहला ओवर रहा जिसमें कोई बाउंड्री नहीं लगी। 5वें ओवर में चक्रवर्ती ने महज 5 रन खर्च किए। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 37/0 है। ओपनर्स क्रीज पर टिके हुए हैं और भारतीय फैन्स को अब भी पहले विकेट का इंतजार है

8:10 PM

साहिबजादा फरहान ने बुमराह की गेंद पर चौका जड़ा। शिवम दुबे के बाद अब जसप्रीत बुमराह के ओवर में भी उन्होंने बड़ी शॉट खेली। ओवर की पांचवीं गेंद पर कवर के ऊपर चौका लगाया। 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 11/0 है।

8:05 PM

1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4/0। शिवम दुबे ने मैच का पहला ओवर फेंका। वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया गया है।

8:00 PM

एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान और फखर ज़मान ओपनिंग करने उतरे हैं, वहीं भारत के लिए शिवम दुबे ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

7:30 PM

भारत ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग करने का लिया फैसला, हार्दिक के खेलने पर संशय, बुमराह–दुबे कर सकते हैं वापसी

7:02 PM

हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर सस्पेंस, फाइनल से पहले मैदान पर दिखे लेकिन वॉर्म-अप नहीं किया। श्रीलंका के खिलाफ चोटिल होने के बाद अब भी उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

IND VS PAK ASIA CUP FINAL LIVE: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। खास बात यह है कि पिछले 15 दिनों में यह दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला होगा।

पिछले मुकाबलों में भारत का दबदबा

ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। वहीं सुपर-4 चरण में भी भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ भारत को सुपर-4 के आखिरी मैच में कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

पाकिस्तान के सामने स्पिन की चुनौती

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी भारत के स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को खेलना। दोनों गेंदबाज इस टूर्नामेंट में लगातार सफल रहे हैं और पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है।

अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

यह छठा मौका है जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला किसी ऐसे टूर्नामेंट के फाइनल में हो रहा है जिसमें पाँच या उससे ज्यादा टीमें शामिल रही हों। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान 3-2 से आगे है।

एशिया कप 2025 फाइनल – टीम स्क्वॉड

भारतीय टीम (India Squad)पाकिस्तानी टीम (Pakistan Squad)
अभिषेक शर्मासाहिबजादा फरहान
शुभमन गिलफखर ज़मान
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)सैम अय्यूब
तिलक वर्मासलमान आगा (कप्तान)
संजू सैमसन (विकेटकीपर)हुसैन तलत
हार्दिक पंड्यामोहम्मद हारिस (विकेटकीपर)
अक्षर पटेलमोहम्मद नवाज
हर्षित राणाफहीम अशरफ
कुलदीप यादवशाहीन अफरीदी
अर्शदीप सिंहहरीस रऊफ
वरुण चक्रवर्तीअबरार अहमद
जसप्रीत बुमराहहसन अली
जितेश शर्माखुशदिल शाह
रिंकू सिंहमोहम्मद वसीम जूनियर
शिवम दुबेसलमान मिर्ज़ा
हसन नवाज़
सुफ़ियान मुकीम
IND vs PAK Live Score India vs Pakistan Asia Cup 2025 ind vs pak final 2025 asia cup final dubai iindia squad asia cup 2025 pakistan squad asia cup 2025 kuldeep yadav vs pakistan varun chakravarthy bowling suryakumar yadav captain india asia cup cricket news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें