Advertisment

India Vs New Zealand: एक बार फिर संजू सैमसन को नहीं मिला मौका, फैंस ने ट्विटर पर जमकर निकाली भड़ास

author-image
Bansal News
India Vs New Zealand: एक बार फिर संजू सैमसन को नहीं मिला मौका, फैंस ने ट्विटर पर जमकर निकाली भड़ास

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण टाई पर समाप्त हुआ। इसी के साथ सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो गया। लेकिन एक बार फिर से पूरे टी-20 सीरीज में एक भी मैच में संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला। फिर क्या था केरल का यह ओपनर बल्लेबाज ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। सैमसन को न खिलाने पर लोगों ने कप्तान के साथ-साथ बीसीसीआई की भी जमकर क्लास लगाई।

Advertisment

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- संजू सैमसन को फिर से नजरअंदाज किया गया है। मेरे मन में इस टीम प्रबंधन और कप्तान के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है।

https://twitter.com/Sports_Himanshu/status/1594942698796232706?s=20&t=bT4tcCbqGL3EW29sotbPKQ

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपके धैर्य के लिए संजू सैमसन को सलाम। एक खिलाड़ी को 60 से ज्यादा टी20 खेलने के बाद भी मौका मिल रहा है। और आप संजू सैमसन.. ऊपर वाला सब देख रहा है।

Advertisment

https://twitter.com/AvinashArya09/status/1594943671845388288?s=20&t=bT4tcCbqGL3EW29sotbPKQ

जबकि एक ने तो संजू सैमसन को एक सलाह दे डाली। जिसमें कहा गया कि अगर भारत के लिए खेलने का मौक नहीं मिल रहा है तो रिटायरमेंट लेकर आप बीबीएल जैसी अन्य लीगें खेलें।

https://twitter.com/krishraj54/status/1594943182210473984?s=20&t=FlsxxPYfRkjWYs4w_VMSag

Advertisment

वहीं एक ने संजू सैमसन को लेकर लिखा कि ये न्याय नहीं है बीसीसीआई

https://twitter.com/mithlesh_godara/status/1595139190446252032?s=20&t=FlsxxPYfRkjWYs4w_VMSag

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ल्ड कप 2022 के लिए जब इस ओपनर को नहीं चुना गया था तब भी सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अंत में बताते चलें कि टी-20 के बाद अब बारी है वनडे सीरीज की, जिसकी शुरूआत 25 नवंबर से शिखर धवन की कप्तानी में होने वाली है। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि संजू सैमसन को मौका मिलेगा।

ind vs nz series india vs new zealand t20 Ind Vs Nz Sanju Samson ind vs nz sanju samson news india vs new zealand 3rd t20 sanju samson ind vs nz 3rd t20 sanju samson playing xi sanju samson twitter sanju samson twitter news संजू सैमसन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें