India vs New Zealand रायपुर। INDvsNZ छत्तीसगढ़ में शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। स्टेडियम के बाहर भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस खड़े हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक यह खबर भी निकलकर सामने आ रही है कि प्रदेश के राज्यपाल को क्रिकेट देखने का आमंत्रण नहीं मिला है।
बड़ी संख्या में मैच देखने पहुचे है क्रिकेट फैंस । स्टेडियम हुआ हाउस फुल । स्टेडियम के बाहर भी बड़ी संख्या में खड़े है क्रिकेट फैंस#Raipur #Cricket #INDvsNZ pic.twitter.com/5djTz6QmZu
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 21, 2023
इस संबंध में राजभवन के सूत्रों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ और शासन की तरफ से आमंत्रण नहीं मिला है, जिसके चलते राज्यपाल नाराज हो गई हैं। इस मामले में राजभवन द्वारा भारत सरकार को और बीसीसीआई को पत्र भेजा जाएगा। यहां बता दें कि राज्य सरकार केवल स्टेडियम मुहैया कराती है। निमंत्रण देना बीसीसीआई का काम होता है, लेकिन राज्यपाल राज्य सरकार नाराज हैं।
इधर, मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक युवक अचानक दर्शक दीर्घा से मैदान में जा घुसा और पिच पर आकर रोहित शर्मा को गले लगा लिया। इस दौरान सुरक्षा में लगे बाउंसरों ने युवक को मैदान से हटाया।