/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-Vs-New-Zealand-1st-Test-rohit-sharma-Tom-Latham-live-hindi-news.jpg)
India Vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के सामने न्यूजीलैंड के नए कप्तान टॉम लाथम की चुनौती होगी। मुकाबला आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
https://twitter.com/BCCI/status/1846111566519058542
अपनी जमीन पर कभी नहीं हारा भारत
न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत की जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। भारत आज तक अपने घर में नहीं हारा है। दोनों टीमों के बीच ये 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
पिछली 2 टेस्ट सीरीज हारी है न्यूजीलैंड की टीम
कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, जिसमें उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में तीन मैच ड्रॉ रहे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में फिर से भारत आई, लेकिन इस बार भी उसे कोई टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला। भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की, जिसमें 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
इसके चार साल बाद 1969 में कीवी टीम ने फिर से भारत का दौरा किया और इस बार उसने भारतीय धरती पर पहला टेस्ट जीत लिया। न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करने में सफलता पाई, जिसमें एक मैच ड्रॉ रहा।
भारत में न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
सीरीज - 12
भारत जीता - 10
न्यूजीलैंड जीता - 0
ड्रॉ - 2
भारत में न्यूजीलैंड का टेस्ट में रिकॉर्ड
टेस्ट मैच - 36
भारत जीता - 17
न्यूजीलैंड जीता - 2
ड्रॉ - 17
पिछली सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में खेली गई थी। यह सीरीज भारत में हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
टेस्ट सीरीज - 23
भारत जीता - 12
न्यूजीलैंड जीता - 7
ड्रॉ - 4
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट मैच - 62
भारत जीता - 22
न्यूजीलैंड जीता - 13
ड्रॉ - 27
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।
न्यूजीलैंड टीम
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग
ये खबर भी पढ़ें: मात्र 1099 रुपये में Jio ने लॉन्च किया फोन, UPI से JioTV तक मिलेंगे शानदार फीचर्स
सलमान के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में शामिल हुआ मुनव्वर फारुकी का नाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें