Advertisment

शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी: बुमराह-सिराज को इंग्लैंड टी-20 सीरीज से रेस्ट, अक्षर पटेल उपकप्तान

Team India England T20 Series: मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। बुमराह और सिराज को इंग्लैंड टी-20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है, अक्षर पटेल उपकप्तान बनाया गया है

author-image
BP Shrivastava
Team India England T20 Series

Team India England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का BCCI ने शनिवार को ऐलान कर दिया। इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वह वनडे वर्ल्डकप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1878104193090584630

बीसीसीआई ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया है। सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगी।टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली, उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्‌डी को भी टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी।

[caption id="attachment_734816" align="alignnone" width="1019"]publive-image ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को टी 20 टीम में शामिल किया गया है।[/caption]

शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया

मोहम्मद शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से वापसी की। इंदौर में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) भी खेला था, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी।

Advertisment

भारत की टी-20 टीम:

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान),
  • अक्षर पटेल (उपकप्तान),
  • संजू सैमसन,
  • अभिषेक शर्मा,
  • तिलक वर्मा,
  • नितीश रेड्डी,
  • मोहम्मद शमी,
  • अर्शदीप सिंह,
  • हर्षित राणा,
  • ध्रुव जुरेल,
  • रिंकू सिंह,
  • हार्दिक पंड्या,
  • रवि बिश्नोई,
  • वरुण चक्रवर्ती और
  • वॉशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, यह भी बताया- स‍िडनी में क्यों बैठे बाहर?

भारत vs इंग्लैंड शेड्यूल

  • पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
  • दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
  • तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
  • चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
  • पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
  • पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
  • दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
  • तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
Advertisment

ये भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन में देरी, BCCI ने ICC से मांगा समय, इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

India vs England Mohammed Shami India vs England T20 Series India vs England T20 Series Team India Team India England T20 Series Team India Mohammed Shami Mohammed Shami Return Team India Indian Team Announcement India Squad Against England
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें