Advertisment

IND vs ENG Dream11 Prediction:शुभमन या जो रूट? ओवल में कौन-सा खिलाड़ी बनाएगा करोड़पति, जानें ड्रीम11 टीम और अन्य डिटेल्स

India vs England Dream11 Prediction: इंग्लैंड बनाम भारत 5वां टेस्ट, जानें Dream11 Prediction, संभावित Playing XI, मौसम, पिच रिपोर्ट और कौन जीत सकता है Anderson-Tendulkar Trophy 2025।

author-image
Shashank Kumar
India vs England 5th Test Dream11 Prediction

India vs England 5th Test Dream11 Prediction

India vs England Dream11 Prediction, Anderson Tendulkar Trophy 5th Test Report: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy 2025) का समापन मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval London) में खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज 2-1 की स्थिति में है और भारत इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड अपनी सरजमीं पर ट्रॉफी कब्जे में रखना चाहेगा।

Advertisment

जानिए कौन हो सकते हैं आपके कप्तान-वाइस कप्तान

[caption id="attachment_868720" align="alignnone" width="772"]Ben Stokes and Shubman Gill Ben Stokes and Shubman Gill[/caption]

इस अंतिम टेस्ट में Dream11 Fantasy Users के लिए सही बैलेंस बनाना अहम होगा क्योंकि Rishabh Pant पहले ही बाहर हो चुके हैं और Jasprit Bumrah doubtful हैं। वहीं इंग्लैंड ने चार बदलाव करते हुए एक नई लाइनअप उतारी है जिसमें Jamie Smith (wk) और Jacob Bethell जैसे नाम पहली बार दिख सकते हैं।

पिच और मौसम का असर तय करेगा स्कोरिंग ट्रेंड

ओवल की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों (fast bowlers in Oval Test) को मदद देती है, खासकर शुरुआती दो दिन। मौसम विभाग (ENG vs IND Weather Report) के अनुसार शुरुआती दो दिनों और अंतिम दिन हल्की बारिश की संभावना है, जबकि तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजों के लिए बेहतर समय रहेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी।

Advertisment

भारत के लिए यह एक इम्तिहान

[caption id="attachment_868721" align="alignnone" width="805"]India vs England 5th Test Dream11 Prediction India vs England 5th Test Dream11 Prediction[/caption]

भारतीय टीम में Shubman Gill (Captain) की अगुआई में Yashasvi Jaiswal, KL Rahul जैसे ओपनर परफॉर्मेंस देंगे तो गेंदबाज़ी में Mohammed Siraj और Kuldeep Yadav पर सबकी नज़रें होंगी। इंग्लैंड के लिए Joe Root, Ollie Pope (Captain) और Chris Woakes इस टेस्ट में बड़ा फर्क ला सकते हैं।

इंग्लैंड vs भारत Playing 11

इंग्लैंड (घोषित): ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग

Advertisment

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

India vs England Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन) 

गुरूवार यानी 31 जुलाई से खेले जाने वाली भारत (IND) और इंग्लैेड (ENG) मैच के लिए दो फैंटेसी टीमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for India vs England 5th Test Dream11 Prediction

[caption id="attachment_868718" align="alignnone" width="778"]Grand League Team for India vs England 5th Test Dream11 Prediction ENG vs IND Dream11 Team 1[/caption]

Advertisment

Small League Team for India vs England 5th Test Dream11 Prediction

[caption id="attachment_868717" align="alignnone" width="820"]Small League Team for India vs England 5th Test Dream11 Prediction ENG vs IND Dream11 Team 2[/caption]

Dream11 Prediction और संभावित विजेता

पिच और हालात को देखते हुए Dream11 Fantasy XI में कप्तान के तौर पर Joe Root या Shubman Gill और वाइस-कप्तान के रूप में Kuldeep Yadav या Woakes को चुना जा सकता है। परिस्थितियां इंग्लैंड के पक्ष में दिख रही हैं, इसलिए Dream11 Prediction इंग्लैंड को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार बताता है (England vs India 5th Test winner prediction)।

चेतावनी – ड्रीम11 की ये टीम लेखक की सोच-समझ के आधार पर बनाई गई है। आप इसमें अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं। अगर आपको इस टीम से आर्थिक नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

KL Rahul Joe Root Yashasvi Jaiswal Ollie Pope shubhman gill anderson tendulkar trophy ENG vs IND 5th Test 2025 Dream11 Prediction England vs India Dream11 Fantasy Cricket Tips England vs India Playing XI The Oval Pitch Report ENG vs IND Weather Forecast India Test Squad 2025 Dream11 Captain and Vice-Captain Tips India vs England Dream11 Prediction Anderson Tendulkar Trophy 5th Test Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें