India vs Australia, Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच रायपुर शहर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है।
चौथे टी20 के लिए रायपुर पहुंची दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं। खिलाड़ियों का रायपुर पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसके बाद टीम कोर्टयार्ड मैरिएट होटल के लिए रवाना हुई । दोनों ही टीम के खिलाड़ी 30 नवंबर को अभ्यास करेंगे।
T-20 मैच को लेकर तैयारियां पूरी
मैच के दौरान स्टेडियम में चिकित्सकीय टीम तैनात रहेगी। पैरामेडिकल स्टॉफ और आवश्यक दवाओं के साथ पांच डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि चिकित्सीय टीम पार्किंग के साथ-साथ स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद रहेंगे । इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है ।
मुकाबला जेनरेटर लाइट में खेला जाएगा । मैच के बाद आतिशबाजी और लेजर शो की भी पूरी तैयारी की गई है।
राजनीति के दिग्गज भी देखेंगे मैच
काँग्रेस के नेता और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस मैच का लुत्फ उठायेंगे । मुख्यमंत्री के साथ-साथ काँग्रेस के सभी 90 प्रत्याशी भी एस मैच मे शामिल होंगे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करेंगे । बता दें की भारतीय टीम रायपुर में पहली बार टी20 मैच खेल रही है। इसी वजह से यह मैच को लेकर लोगों को बीच में काफी रोमांच बना हुआ है ।
यह भी पढ़ें
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को आज आर्थिक लाभ के अच्छे योग हैं, जानें अपना राशिफल
MP Bhind News: दिग्विजय सिंह का आरोप-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की, आयोग से ट्रांसफर की मांग
Henry Kissinger Passed Away: नहीं रहे अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री, एक साथ संभाले दो पद
Search Terms: India vs Australia, Raipur, Chhattisgarh, 4th T-20, CM Bhupesh Baghel, Veer Narayan Singh Stadium, Medical Staffs